IPL mega auction 2022 retention rules and regulations latest news in hindi: आईपीएल के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में अब एक महीने का समय ही रह गया है. जनवरी के पहले सप्ताह में आईपीएल के मेगा ऑक्शन का आयोजन तय माना जा रहा है. इस बार नीलामी बड़ी होगी, लिहाजा नीलामी से जुड़े नियमों में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. इस बार 8 की जगह 10 टीमें आईपीएल खेलने मैदान में उतरेंगी. पिछले दिनों बीसीसीआई (BCCI) ने दो नई टीमों की नीलामी की थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें भी अब आईपीएल का हिस्सा होंगे. 2018 की मेगा नीलामी में टीमों के पास 80 करोड़ रुपये थे, जिनमें से वे रिटेन किए गए खिलाड़ियों पर अधिकतम 33 करोड़ रुपये खर्च कर सकते थे. लेकिन इस बार यह रकम 10 करोड़ और बढ़ा दी गई है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो  हर खिलाड़ी को पूरी छूट मिलेगी ये तय करने के लिए कि वो रिटेन होना चाहता है या फिर वो आईपीएल के ऑक्शन पूल में शामिल होना चाहता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले जान लें जरूरी बातें

- टीमों के पास सैलरी कैप - 90 करोड़

- पुरानी फ्रेंचाइजी 30 नवंबर, 2021 तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम सामने रखेगी, अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है.

- नई फ्रेंचाइजी: 2 नई टीमें 1 दिसंबर, 2021 से 30 दिसंबर, 2021 के बीच नीलामी से बाहर अपनी तरफ से तीन खिलाड़ियों का चयन कर सकती है. जिसमें दो भारतीय और एक विदेशी खिलाडी शामिल हो सकता है.

-आरटीएम कार्ड: इस बार कोई राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड भी नहीं होगा.

टोटल प्लेयर्स पर्स- 90 करोड़

- 4 खिलाड़ी रिटेन करने पर, टीम के पर्स से कटेंगे 42 करोड़ रुपए.

- 3 रिटेंशन से 33 करोड़ रुपए की कमी आएगी.

- 2 रिटेंशन के परिणामस्वरूप टीम के पर्स से 24 करोड़ की कटौती होगी.

- 1 रिटेन प्लेयर: पर्स से 14 करोड़ काटे जाएंगे.