GT vs RR IPL Final Highlights Updates: आईपीएल (IPL 2022) के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को शिकस्त देकर पहली बार खिताब जीत लिया. फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस को 131 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में गुजरात की टीम ने तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया. गुजरात ने सात विकेट से मैच को अपने नाम किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुजरात के लिए डेविड मिलर और शुभमन गिल ने मैच विनिंग पारी खेली. गुजरात टाइटंस को प्रसिद्ध कृष्णा ने पारी के दूसरे ओवर में ही बड़ा झटका दिया. प्रसिद्ध कृष्णा की चौथी गेंद पर साहा बोल्ड हो गए. साहा 7 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 5 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद ट्रेंट बोल्ट ने मैथ्यू वेड (8) को रियान पराग के हाथों कैच कराया. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

फ्लॉप रहे राजस्थान के बल्लेबाज 

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया हालांकि उनका कोई भी बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सका. वहीं अपने घरेलू मैदान पर एक लाख से अधिक दर्शकों के सामने गुजरात के गेंदबाजों ने उन पर दबाव बना दिया. जोस बटलर (35 गेंद में 39) और यशस्वी जायसवाल (16 गेंद में 22 रन) के बल्ले से ही कुछ रन निकल सके.

हार्दिक पंड्या ने झटके तीन विकेट

फॉर्म में चल रहे बटलर ने लॉकी फर्ग्युसन को लगातार दो चौके लगाये. सैमसन को हार्दिक ने अपनी दूसरी ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया. उन्हें पूल शॉट खेलने के प्रयास में सैमसन आफ साइड में कैच दे बैठे. देवदत्त पडिक्कल ने खाता खोलने में आठ गेंदें ली और दो रन बनाकर लौट गए. इसके तीन गेंद बाद बटलर भी अपना विकेट गंवा बैठे. पडिक्कल को राशिद ने और बटलर को हार्दिक ने रवाना किया. हार्दिक ने शिमरोन हेटमायेर को भी पवेलियन भेजा और अब राजस्थान का स्कोर पांच विकेट पर 94 रन था.