RCB vs KKR playing 11, IPL 2021 Eliminator: कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच होने वाले मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. विराट कोहली ने अपनी टीम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. दूसरी तरफ केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने भी टीम के साथ किसी तरह का छेड़छाड़ नहीं किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंकड़ों के लिहाज से केकेआर का पलड़ा आरसीबी पर थोड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच खेले गए अब तक 28 मैचों में से 15 में केकेआर जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. आरसीबी की टीम हालांकि अपने अंतिम लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्के से जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से भरी है. वह 14 मैचों में 18 जीत से अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही. आरसीबी इस मैच के लिए फेवरेट मानी जा रही है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

आरसीबी के हौसले बुलंद, UAE में केकेआर की दमदार वापसी 

केकेआर ने दूसरी तरफ पहले चरण के लचर प्रदर्शन के बाद यूएई चरण में सात में से पांच मैच जीते और 14 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया. मॉर्गन की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 86 रन की बड़ी जीत से प्लेऑफ में जगह पक्की की और वह आगे भी अपनी इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी. लेकिन मैदान पर पिछले रिकॉर्ड अधिक मायने नहीं रखेंगे और मैच में महत्वपूर्ण मौकों पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम जीत दर्ज करेगी. 

आरसीबी और केकेआर ने इन खिलाड़ियों पर जताया भरोसा

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली (सी), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेनियल क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.