IPL 2021: रोहित शर्मा ने केएल राहुल के लिए किया दिल जीतने वाला काम, स्पोर्ट्समैनशिप देख फैंस बांध रहे तारीफों के पुल
MI vs PBKS match Latest news in hindi: इस घटना के बाद रोहित शर्मा और क्रुणाल पंड्या की तारीफ सोशल मीडिया पर खूब हो रही है.
MI vs PBKS match Latest news in hindi: मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (MI vs PBKS) के बीच खेले गए मुकाबला के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खेल भावना दिखाकर फैंस और क्रिकेट पंडितों का दिल जीत लिया. इस घटना के बाद रोहित शर्मा और क्रुणाल पंड्या की तारीफ सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. इस अहम मुकाबले को जीतना दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी है.
दरअसल, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज 15 रन बनाकर क्रुणाल पंड्या की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. इसके बाद पंजाब की पारी के छठे ओवर करने आए क्रुणाल पंड्या ने केएल राहुल को लेकर रन आउट की अपील की. दरअसल, क्रिस गेल ने सामने की तरफ शॉट लगाया, जिससे बचने के लिए केएल राहुल ने जंप लगाया और इस दौरान क्रुणाल ने गेंद को विकेट से मार दिया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
क्रुणाल पंड्या को अपील करने से रोहित शर्मा ने रोका
क्रुणाल पंड्या इसके बाद जोरदार अपील करने लगे. हालांकि, रोहित शर्मा ने क्रुणाल को अपील वापस लेने के लिए कहा. इसके बाद अंपायर ने थर्ड अंपायर की ओर दिए जाने वाले सिंगनल को रोक दिया. इस घटना के बाद मैदान पर केएल राहुल ने भी रोहित शर्मा को अपने अंदाज में थैंक्स कहा. रोहित शर्मा ने भी हंसते हुए केएल राहुल के इस थैंक्स को स्वीकार किया. सोशल मीडिया पर दोनों के बीच का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
पंजाब ने छह विकेट पर बनाए 135 रन
पंजाब की ओर से एडेन मार्कराम ने 42 रन की पारी खेली. जिसकी बदौलत पंजाब छह विकेट पर 135 रन बनाने में सफल रही. मार्कराम को दीपक हुड्डा (26 गेंद में 28 रन) का अच्छा साथ मिला . दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान छह चौके लगाये. मुंबई के गेंदबाजों ने शुरुआती और आखिरी ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की जिसमें जसप्रीत बुमराह (चार ओवर में 24 रन) और कीरोन पोलार्ड (एक ओवर में आठ रन) ने दो-दो विकेट झटके.