IPL 2021 RCB vs KKR Highlights: कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने सात विकेट खोकर 138 रन बनाए. आरसीबी की ओर से सबसे अधिक 39 रन टीम के कप्तान विराट कोहली (virat kohli) ने बनाए. विराट कोहली ने देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद टीम का कोई भी बल्लेबाज साझेदारी करने में कामयाब नहीं हो सका.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.  टी-20 करियर में 900 चौके लगाने वाले विराट कोहली दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस मुकाबले से पहले विराट कोहली ने टी-20 में 896 चौके लगाए थे. केकेआर के खिलाफ कोहली के बल्ले से पांच चौके निकले और उन्होंने इस फॉर्मेट में अपने 900 चौके पूरे कर लिए. 319 मैच के 304 पारियों में विराट कोहली ने यह खास मुकाम अपने नाम किया. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

कोहली से पहले शिखर धवन कर चुके हैं यह कारनामा

विराट कोहली से पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन यह कारनामा कर चुके हैं. शिखर धवन के नाम टी-20 क्रिकेट में कुल 986 चौके दर्ज हैं. वहीं वेस्टइंडीज के क्रिस गेल वर्ल्ड लेवल पर टी-20 में सबसे अधिक चौके लगाने वाले खिलाड़ी हैं. क्रिस गेल अब तक  448 मैचों की 440 पारियों में 1105 चौके लगा चुके हैं. विराट कोहली बतौर कप्तान यह अपना आखिरी आईपीएल खेल रहे हैं, ऐसे में उनकी कोशिश इस सीजन टीम को फाइनल तक ले जाने की होगी. 

केकेआर के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

केकेआर की ओर से सुनील नरेन अपने पुराने फॉर्म में नजर आए. उन्होंने 21 रन देकर चार विकेट लिए. विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल के पास उनकी घूमती गेंदों का कोई जवाब नहीं था . वहीं स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 20 रन ही दिये और उनकी गेंदों पर एक भी चौका नहीं लगा . वहीं शाकिब अल हसन ने 24 रन दिये . केकेआर की स्पिन तिकड़ी ने 12 ओवर में सिर्फ 65 रन दिये और उनकी गेंदों पर चार ही चौके लगे .