Indian Premier League 2021, Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings, Live Telecast & Streaming: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेले गए मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने फॉर्म का परिचय दिया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले मुकाबले में सौ रन के अंदर सिमटने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस बार ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत की. विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने शुरू से ही चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों पर दबाब बनाए रखा. दोनों ही बल्लेबाजों ने शुरुआती दस ओवर में 90 रन बना लिए थे. दोनों ही बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 111 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई. ये साझेदारी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास में आरसीबी की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी रही. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

विराट कोहली ने अर्धशतक के साथ ही बनाया ये खास रिकॉर्ड

हालांकि, धमाकेदार शुरुआत के बाद टीम के खिलाड़ी इस लय को आगे बरकरार नहीं रख सकें. आरसीबी की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन ही बना पाई. अपनी 53 रनों की पारी के दौरान विराट कोहली ने खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. विराट कोहली अपने आईपीएल करियर में अब तक 41 अर्धशतक लगा चुके हैं. अर्धशतक लगाने के मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा इससे पहले बराबरी पर थे, दोनों के नाम 40-40 अर्धशतक दर्ज था. लेकिन चेन्नई के खिलाफ अर्धशतक लगाते ही विराट कोहली ने इस मामले में रोहित को पीछे छोड़ दिया. 

चेन्नई ने मैच में की जबरदस्त वापसी

टॉस हारकर बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आरसीबी ने पहले 10 ओवर में बिना विकेट गंवाये 90 रन बनाये जबकि अगले 10 ओवर में टीम ने छह विकेट गंवाये और केवल 66 रन जोड़े. चेन्नई सुपर किंग्स के लिये ड्वेन ब्रावो ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर तीन विकेट झटके जिसमें ग्लेन मैक्सवेल (11) और हर्षल पटेल (03) का विकेट शामिल था. शारदुल ठाकुर ने भी 29 रन देकर दो विकेट हासिल किये. दीपक चाहर शुरू में महंगे रहे लेकिन एक विकेट लेने में सफल रहे.