IPL 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai superkings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) पर यहां दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) के खिलाफ टीम के पहले इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया. पीटीआई की खबर के मुताबिक, तीन बार की चैंपियन सुपरकिंग्स की आईपीएल 14 में शुरुआत खराब रही जब टीम को अपने पहले ही मुकाबले में शनिवार को ऋषभ पंत की अगुआई वाले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वानखेड़े स्टेडियम में हुए मैच में जुर्माना (Penalty in match held at Wankhede Stadium)

खबर के मुताबिक, आईपीएल (IPL 2021) ने कहा है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उनकी टीम ने 10 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2021 मुकाबले में धीमी ओवर गति से गेंदबाजी की थी. बयान के मुताबिक, आईपीएल आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर गति अपराध से संबंधित यह टीम का सत्र का पहला अपराध है इसलिए धोनी पर 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया.

189 रन के लक्ष्य का पीछा कर जीता मैच (The match won by chasing a target of 189 runs)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) ने 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन (85) और पृथ्वी साव (72) के बीच 138 रन की साझेदारी की बदौलत सात विकेट से आसान जीत दर्ज की. श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के चलते कप्तानी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज पंत को भारतीय क्रिकेट में धोनी के वारिस के रूप में देखा जाता है. पंत ने शारदुल ठाकुर को चौका जड़कर टीम को जीत तक पहुंचाया और विकेट के पीछे धोनी खड़े थे.

सुरेश रैना के 36 गेंद में 54 रन (Suresh Raina's 54 off 36 balls)

आईपीएल में वापसी कर रहे सुरेश रैना (Suresh Raina) के 36 गेंद में 54 रन और आखिरी ओवरों में सैम कुरेन की आक्रामक बल्लेबाजी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने सात विकेट पर 188 रन बनाए. जवाब में दिल्ली ने तीन विकेट खोकर आठ गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. पिछले सत्र में 618 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे शिखर धवन और विजय हजारे ट्रॉफी में 827 रन बनाकर फॉर्म में लौटे पृथ्वी साव ने दिल्ली को शानदार शुरूआत दी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.