Indian Premier League 2021, Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने गुरुवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर चार पर पहुंचने में कामयाब रही. हालांकि, जीत के बाद केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन समेत टीम के खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मॉर्गन और उनके साथी खिलाड़ियों पर मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है. आधिकारिक बयान के अनुसार मॉर्गन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है जबकि अंतिम एकादश में शामिल टीम के अन्य खिलाड़ियों पर छह लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना किया गया है. इन सभी खिलाड़ियों को इसके साथ वॉर्निंग भी दी गई है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन को भरने होंगे 24 लाख रुपये

आईपीएल ने बयान में कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना किया गया है. आईपीएल की आचार संहिता के तहत टीम ने इस सत्र में दूसरी बार ऐसा किया है इसलिए केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इसके अनुसार, ‘‘अंतिम एकादश के अन्य खिलाड़ियों पर छह लाख रुपये या व्यक्तिगत मैच शुल्क का 25 प्रतिशत जुर्माना किया गया है.’’

जानिए आखिर क्या होते हैं स्लो ओवर रेट के नियम  

आईपीएल में स्लो ओवर रेट का नियम का मतलब एक तय समय पर ओवर का समाप्त हो जाना. नियम के अनुसार, 90 मिनट के भीतर 20 ओवर का खेल हो जाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर इसके लिए कप्तान पर जुर्मना लगाया जाता है. पहली बार गलती होने पर कप्तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. जबकि दूसरी बार इसी गलती पर कप्तान 24 लाख और प्लेइंग इलेवन में खेलने वाले दूसरे खिलाड़ियों पर छह-छह लाख का जुर्माना. 

तीसरी बार रकम बढ़ जाती है और कप्तान को 30 लाख जबकि बाकी खिलाड़ी को 12-12 लाख रुपये भरने पड़ते हैं. इससे अधिक बार गलती होने पर कप्तान को कुछ मैचों के लिए बैन किया जा सकता है. आईपीएल में अब प्रति घंटे ओवर रेट 14.11 होनी चाहिए. ऐसे में कप्तानों को इस बात को ध्यान में रखकर ही खेल को चलाना चाहिए.