IPL 2021 CSK vs KKR Live Streaming final match: महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और इयोन मॉर्गन की कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें शुक्रवार को आईपीएल फाइनल में भिड़ेगी. चेन्नई की टीम रिकॉर्ड 9वीं बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रही जबकि केकेआर की टीम तीसरी बार फाइनल मुकाबला खेलेगी. फाइनल में केकेआर की टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है. वह अब तक एक भी फाइनल मैच नहीं हारी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के लिए केकेआर से पार पाना आसान नहीं होने वाला है. केकेआर ने दो बार 2012 और 2014 में फाइनल खेला है और दोनों ही बार यह टीम खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही थी. वहीं दूसरी तरफ चेन्नई की टीम पांच बार फाइनल मैच हार चुकी है. आंकड़ों के लिहाज से चेन्नई पर केकेआर का पलड़ा भारी है. केकेआर के गेंदबाजों के सामने चेन्नई के बल्लेबाजों को अपना दमखम दिखाना होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

जानें कब शुरू होगा फाइनल मुकाबला

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. आइपीएल फाइनल का टास शाम सात बजे किया जाएगा. जबकि मुकाबला 7:30 से शुरू हो जाएगा. फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हाटस्टार पर देख सकते हैं, इसके अलावा टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट के चैनलों पर मैच का मजा अलग-अलग भाषाओं में उठा सकते हैं. वहीं आप कुछ मोबाइल एप्स के जरिए मैच को फ्री में भी देख सकते हैं.

इस तरह उठा सकते हैं आईपीएल फाइनल और वर्ल्ड कप मैचों का लाइव मजा 

आने वाले समय में वर्ल्ड कप को देखते हुए आप डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं.  Disney+ Hotstar दो सब्सक्रिप्शन विकल्पों के साथ उपलब्ध है. डिज़नी + हॉटस्टार वीआईपी पैक है जिसकी कीमत 399 रुपये प्रति वर्ष है जबकि डिज़नी + हॉटस्टार प्रीमियम सदस्यता की कीमत 1,499 रुपये प्रति वर्ष है. डिज़नी + हॉटस्टार वीआईपी पैक में आईपीएल 2021 क्रिकेट स्ट्रीमिंग के साथ-साथ प्रीमियर लीग फ़ुटबॉल और फॉर्मूला 1 के साथ-साथ मल्टीप्लेक्स ब्लॉकबस्टर्स, हिंदी में डब की गई डिज़नी + सामग्री, भारतीय टीवी शो और हॉटस्टार स्पेशल सहित लाइव स्पोर्ट्स शामिल हैं.