इंडियन प्रीमियर लीग (India premier league 2020) धीरे-धीरे अपने अंतिम चरण में पहुंच रही है. सोमवार को खेले गए चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच ने प्वाइंट्स टेबल का समीकरण बदल दिया है. राजस्थान के खिलाफ हार से चेन्नई अब प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर पहुंच गई है. 10 मैचों ने धोनी की टीम को 7वीं हार झेलनी पड़ी. इसके साथ ही उसकी प्ले ऑफ की राह मुश्किल हो गई है. अगर समीकरण को देखें तो अब चेन्नई के लिए प्ले ऑफ में पहुंचना बिल्कुल आसान नहीं है. हालांकि, अपने अगले सारे मैच जीतकर उम्मीदें कायम रख सकती है. लेकिन, उसे दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को राजस्थान रॉयल्स (Rajastan Royals) के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान की यह 10 मैचों में चौथी जीत रही. टीम के अब 8 अंक हो गए हैं. स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली टीम अब आईपीएल प्वॉइंट्स टेबल (IPL Points Table) में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, महेंद्र सिंह धोनी की टीम सबसे निचले यानी आठवें स्थान पर आ गई है.

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 5 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाकर जीत हासिल की. तीन बार की चैंपियन रही CSK की टीम के लिए IPL 2020 का सफर शुरू से काफी मुश्किल रहा है. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और टीम लगातार परफॉर्म करने में नाकाम साबित हो रही है.

IPL 2020 की प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) 14 अंकों के साथ शीर्ष पर है. दिल्ली अब तक एक भी IPL खिताब नहीं जीती है, लेकिन इस साल वह काफी मजबूत नजर आ रही है. चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) 12 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर 12 प्वॉइंट के साथ विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banagalore) है.

चौथे नंबर पर 10 अंक के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स है. वहीं, चेन्नई को हराकर राजस्थान रॉयल्स ने छलांग लगाते हुए पांचवां स्थान हासिल कर लिया है. छठे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद हैं. डबल सुपर ओवर में मुंबई को हराने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) सातवें नंबर पर आ गई है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

ऑरेंज कैप की रेस में राहुल टॉप पर

IPL 2020 में अबतक तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल सबसे आगे हैं. राहुल ने 9 मैचों में 75.00 की औसत से 525 रन बनाए हैं. रेस में दूसरे नंबर पर पंजाब के ओपनर मयंक अग्रवाल हैं, जिनके 9 मैचों में 43.66 की औसत से 393 रन है. लिस्ट में तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डुप्लेसी हैं. उन्होंने 10 मैचों में 46.87 की औसत से 375 रन बनाए है. चौथे नंबर पर अबतक 9 मैचों में 51.28 की औसत से 359 रन बनाने वाले शिखर धवन हैं. पांचवे नंबर पर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली हैं, जिन्होंने 9 मैचों में 57.83 की औसत से 347 रन बनाए हैं.

पर्पल कैप पर है कगिसो रबाडा का कब्जा

पर्पल कैप की दौड़ में टॉप पर दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबाडा बने हुए हैं, जिन्होंने 9 मैचों में 7.68 की इकोनॉमी से 19 विकेट लिए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं, जिनके खाते में 7.44 से 15 विकेट हैं. तीसरे नंबर पर पंजाब के मोहम्मद शमी चल रहे हैं. उन्होंने अबतक 9 मैचों में 8.59 की औसत से 14 विकेट लिए हैं. चौथे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर हैं, उन्होंने 10 मैचों में 6.75 की इकोनॉमी से 13 विकेट लिए हैं. पांचवे नंबर पर आरसीबी के युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने 7.64 की इकोनॉमी से 13 विकेट लिए हैं.