Warren Buffett Resigns From Gates Foundation: दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में शुमार खरबपति वॉरेन बफेट (Warren Buffett) ने बुधवार को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के ट्रस्टी पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने फाउंडेशन के ट्रस्टी का पद छोड़ दिया है. दुनिया की सबसे बड़े निजी चैरिटेबल संस्थाओं में शामिल है ये फाउंडेशन. इस फाउंडनेशन में वो केवल ट्रस्टी के तौर पर ही नहीं थे, बल्कि बड़े दानदाताओं में भी शामिल हैं. 

15 साल में दान किए 27 बिलियन डॉलर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें वारेन बफेट ने पिछले 15 साल में गेट्स फाउंडेशन (Warren Buffett Gates Foundation) को अपनी कमाई में से 27 बिलियन डॉलर से ज्यादा का योगदान दिया है. 90 साल के बफेट ने इस्तीफा देते वक्त कहा, 'मेरा लक्ष्य फांउडेशन के साथ सौ फीसदी हैं." उन्होंने यह भी घोषणा की कि वह अपने सभी शेयरों को दान में देने के प्रक्रिया के बीच के प्रोसेस में पहुंच चुके हैं.

जाते-जाते 30 हजार करोड़ का दान

इसके अलावा वारेन ने जाते-जाते  4.1 अरब डॉलर यानी करीब 30 हजार 392 करोड़ रुपये की संपत्ति दान करने की घोषणा की है. बीते साल भी उन्होंने अपने बर्कशायर के करीब 2 अरब डॉलर के शेयर गेट्स फाउंडेशन (Warren Buffett Gates foundation) को दान कर दिए थे. बता दें जुलाई 2020 में अरबपति उद्योगपति वॉरेन बफेट (Warren Buffett) ने अपने बर्कशायर हैथवे इंक के शेयरों की करीब 290 करोड़ रुपए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और चार फैमिली चैरिटी को दान में दिया था. उनके इस्‍तीफे से फाउंडेशन को तगड़ा झटका लगा है.

लंबे समय से दोस्त हैं बिल गेट्स और बफे

बफेट और बिल गेट्स लंबे समय से दोस्त रहे हैं. गेट्स ने पहले बर्कशायर के बोर्ड, बफेट के समूह में सेवा की, और पिछले साल घोषणा की कि वह उस पद से हट जाएंगे. बर्कशायर के सीईओ ने 2006 में गेट्स की नींव को अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा दान करने का फैसला किया क्योंकि यह जोड़ी उन चैरिटी कार्यों को चलाने में "बहुत बेहतर काम" करती है, जो बफेट कहते हैं कि वह कर सकता था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें