सरकार ने डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क (ONDC) के डिजाइन और उसको तेजी से अपनाने के लिए जरूरी कदमों के निर्धारण के लिए नौ सदस्यीय परामर्श परिषद का गठन किया है. परिषद के सदस्यों में इंफोसिस के सह संस्थापक नंदन नीलेकणि और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ आर एस शर्मा शामिल हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है इसका लक्ष्य

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) ने एक आदेश में कहा कि उसने ओएनडीसी से जुड़ी एक परियोजना शुरू की है और यह काम भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI) को सौंपा गया है. इसमें कहा गया, " ओएनडीसी का लक्ष्य किसी भी खास मंच से संबंध ने रखने वाले निर्देशों एवं ओपन नेटवर्क प्रोटोकॉल का इस्तेमाल कर ओपेन सोर्स तौर-तरीकों से विकसित ओपेन नेटवर्क को बढ़ावा देना है."

इससे पूरी मूल्य श्रृंखला का डिजिटलीकरण होने, मानकीकृत परिचालन,आपूर्तिकर्ताओं की भागीदारी को बढ़ावा देने आदि की उम्मीद है.

अन्य महत्वपूर्ण सदस्य

परिषद के दूसरे सदस्यों में क्यूसीआई के अध्यक्ष आदिल जैनुलभाई, अवाना कैपिटल की संस्थापक अंजलि बंसल, डिजिटल इंडिया फाउंडेशन के सह-संस्थापक अरविंद गुप्ता, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के सीईओ दिलीप अस्बे, नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिटरी के प्रबंध निदेशक सुरेश सेठी, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल और रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सीईओ कुमार राजगोपालन शामिल हैं.