Indore Vaccination Record: सफाई के मामले में पूरे देश में मिसाल पेश करने वाले इंदौर ने वैक्सीनेशन में भी रिकॉर्ड बनाया है. यहां की पूरी आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहला डोज लग गई.  मंगलवार (31 अगस्त, 2021) को ये लक्ष्य पूरा कर लिया गया. इस उपलब्धि के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को बधाई दी है. कोरोना महामारी से मुकाबला करने का बड़ा हथियार वैक्सीनेशन को माना गया है. मध्य प्रदेश में टीकाकरण को सफल बनाने का अभियान चलाया जा रहा है. समूचे देश में 10 लाख से ज्यादा की आबादी वाले जिलों में इंदौर पहला जिला बन गया है, जहाँ की पूरी आबादी (Target Citizen) को वैक्सीन की पहली डोज लगायी जा चुकी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंदौर ने बनाया रिकॉर्ड

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, इंदौर जिले ने कोविड टीकाकरण में इतिहास बनाया है. इस उपलब्धि के लिए मैं इंदौर के सभी नागरिकों, जन-प्रतिनिधियों, क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों, स्वयंसेवी एवं समाजसेवी संस्थाओं, प्रशासन और टीकाकरण कार्य में संलग्न सभी व्यक्तियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ. सभी के सक्रिय सहयोग से ही इंदौर की जनता ने यह चमत्कार कर दिखाया है. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि, मैंने अपने गत प्रवास के दौरान इंदौरवासियों से अपील की थी कि वे 31 अगस्त तक कोरोना वैक्सीन का पहला डोज जरूर लगवा लें. इंदौर की जनता ने कोरोना सुरक्षा चक्र के रूप में कोरोना वैक्सीन के महत्व को समझा और वैक्सीन लगवाया.

मंगलवार शाम को पूरा हुआ टारगेट

वहीं कलेक्टर मनीष सिंह ने इंदौर जिले के सभी नागरिकों, जन-प्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों और टीकाकरण में लगे सभी शासकीय सेवकों को इसका श्रेय देते हुए बधाई दी है. दरअसल टीकाकरण की इस मुहिम में नगर निगम इंदौर ने खास भूमिका निभायी है. समूचे अभियान में नगर निगम इंदौर को नोडल एजेंसी बनाया गया था. कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि, जिले का लक्ष्य 28 लाख 7 हजार 559 लोगों का टीकाकरण करना था. 31 अगस्त को शाम छह बजे ही इस लक्ष्य को पार करते हुए 28 लाख 8 हजार 212 व्यक्तियों का टीकाकरण कर लिया गया है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

देश में एक दिन में आए 41,965 मामले

भारत में एक दिन में कोरोना के 41,965 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,28,10,845 हो गई. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 3,78,181 हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इंफेक्शन से 460 और लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,39,020 हो गई. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 7,541 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.