India's fuel sales: भारत में ईंधन (Fuel) की बिक्री मार्च में महामारी से पहले के स्तर को पार कर गयी है. यह महामारी की रोकथाम के लिये लगाये गये प्रतिबंधों को हटाने के बाद आर्थिक गतिविधियों में तेजी को दर्शाता है. इसके अलावा बिक्री बढ़ने की एक वजह कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका भी रही, जिसके चलते लोगों ने ‘स्टॉक’ जमा किये.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका

डीलरों के साथ ही जनता ने उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनावों के बाद कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका में स्टॉक जमा किये. तेल कंपनियों ने कीमतों में दैनिक संशोधन 22 मार्च से शुरू किया. कीमतों में बढ़ोतरी ने खपत को कंट्रोल किया. सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा तेल कंपनियों ने मार्च में 26.9 लाख टन पेट्रोल बेचा. यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 8.7 प्रतिशत और 2019 की इसी अवधि के मुकाबले 14.2 प्रतिशत ज्यादा है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

देश में सर्वाधिक इस्तेमाल होने वाले ईंधन डीजल की बिक्री मार्च में सालाना आधार पर 10.1 फीसदी बढ़कर 70.5 लाख टन हो गई, जो मार्च 2019 के मुकाबले पांच फीसदी ज्यादा है. मार्च के पहले पखवाड़े (Fortnight) में पेट्रोल और डीजल की बिक्री क्रमश: 18 प्रतिशत और 23.7 प्रतिशत बढ़ी. समीक्षाधीन अवधि (Period under review) में मासिक आधार पर पेट्रोल की बिक्री 17.3 प्रतिशत और डीजल की बिक्री 22.3 प्रतिशत बढ़ी.