C-295 Aircraft: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 25 सितंबर 2023 ने भारत के पहले C-295 मीडियम लिफ्ट स्ट्रैटेजिक ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को भारतीय वायुसेना के हवाले कर दिया है. राजनाथ सिंह ने गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर भारतीय परंपरा के अनुसार पूजा-पाठ के साथ C-295 को वायु सेना में शामिल किया. इस एयरक्राफ्ट की उपस्थिति में सेना की ताकत में और इजाफा होगा. इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ वायुसेना के चीफ वीआर चौधरी हिंडन भी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे.

C-295 में क्या है खास?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

C-295 एयरक्राफ्ट भारतीय वायु सेना के सबसे एडवांस ट्रांसपोर्ट विमानों में से एक है. वायु सेना के मुताबिक यह एयरक्राफ्ट शॉर्ट टेक-ऑफ और लैंडिंग कर सकते हैं. यह एयरक्राफ्ट महज 320 मीटर की दूरी में ही टेक-ऑफ कर सकता है।. लैंडिंग के लिए इसे मात्र 670 मीटर की लंबाई चाहिए. ऐसी स्थिति में यह विमान भारत चीन सीमा के नजदीक लद्दाख, कश्मीर, असम और सिक्किम जैसे पहाड़ी इलाकों में वायु सेना के ऑपरेशन में शामिल हो सकता है. एयरक्राफ्ट अपने साथ 5 से 10 टन तक वजन ले जा सकता है. विमान एक बार में अपने साथ 71 सैनिक, 44 पैराट्रूपर्स, 24 स्ट्रेचर या 5 कार्गो पैलेट को ले जा सकता है. इसके साथ ही यह ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट 480 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से 11 घंटे तक उड़ान भर सकता है.

रक्षा मंत्री ने X प्लेटफॉर्म पर दी जानकारी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मुताबिक यह मीडियम लिफ्ट सामरिक विमान बिना तैयार लैंडिंग ग्राउंड (अनप्रिपेयर लैंडिंग ग्राउंड) से उड़ान भरने और उतरने में कैपेबल है. रक्षा मंत्री ने X प्लेटफॉर्म पर जानकारी देते हुए कहा कि C-295 मीडियम लिफ्ट स्ट्रैटेजिक एयरक्राफ्ट अब वायु सेना के HS-748 एवरो विमान की जगह लेगा. उन्होंने कहा कि C-295 के शामिल होने से भारतीय वायुसेना की मध्यम लिफ्ट स्ट्रैटेजिक क्षमता में वृद्धि होगी. रक्षा मंत्री ने कहा कि आने वाले वर्षों में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र दो सबसे मेन पिलर है. 

पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कब बनकर तैयार होगा ?

टाटा एडवांस सिस्टम 2024 के बीच C-295 एयरक्राफ्ट बनाना शुरू करेगी. फिलहाल, इसकी फाइनल असेम्बली लाइन का काम चल रहा है. भारत में पहला स्वदेशी C-295 एयरक्राफ्ट  2026 में बन कर तैयार होगा. हालांकि, फिलहाल ये एयरक्राफ्ट 

भारत ने यूरोपियन कंपनी एयरबस डिफेंस एंड स्पेस से भारतीय वायु सेना के लिए खरीदा है. विमान की डिलीवरी भारतीय वायु सेना को स्पेन में दी गई थी. एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के साथ की गई डील 56 विमानों के लिए है. इनमें से 16 विमानों का निर्माण स्पेन में हो रहा है जबकि बचे 40 विमान गुजरात के वडोदरा में टाटा एडवांस सिस्टम कंपनी द्वारा तैयार किए जाएंगे. 

सितंबर 2021 में भारत ने यूरोपियन कंपनी एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के साथ कुल 56 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के लिए करीब 21,935 करोड़ रुपए की डील की है. C-295 एयरक्राफ्ट भारतीय वायु सेना के एवरो-748 विमानों का स्थान लेंगे. यह विमान भारतीय वायुसेना में बीते छह दशक पहले सेना में आए थे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें