Covid-19 in India: देश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. बीते 24 घंटे के अंदर 10,542 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 63 हजार पार पहुंच चुकी हैं. (State-wise corona cases today) दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात में कोरोना के मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. वहीं केरल में मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, जहां 24 घंटे के अंदर 27 मौतें हुई हैं. ऐसे में सरकार ने सभी को सतर्क रहने, मास्क लगाने, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी है. आइए जानते हैं डेली और वीकली रिपोर्ट.

24 घंटे में कोरोना के मामलों में आई तेजी (Covid Cases today)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है. देश में बीते 24 घंटे के अंदर 10,542 नए मामले सामने आए हैं. (Active Corona cases in India) इसे मिलकार देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 63,562 हो गई है. कोरोना से ठीक हुए मरीजो की संख्या 8,175 हो गई है.

क्या है एक्टिव और रिकवरी रेट (Corona Active Cases)

बता दें, एक्टिव केस 0.14% पहुंच गए हैं. रिकवरी रेट 98.67%. वहीं डेली संक्रमण दर 4.39% है, वीकली संक्रमण दर 5.14% पहुंच गई है.(Corona cases in India) अब तक कुल मिलाकर देश में  4,42,50,649 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. बीते 24 घंटे के अंदर 2,40,014 लोगों के टेस्ट किए जा जुके हैं. (Corona Vaccine dose) स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार,  कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 92.46 करोड़ लोगों के सेम्पल टेस्ट हुए हैं. बता दें केरल में अब तक कोरोना संक्रमण से 31 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. 

Covid-19 के क्या हैं लक्ष्ण

Covid-19 के बड़े ही कॉमन हैं लक्ष्ण

  • बुखार
  • ड्राई कफ
  • थकान
  • स्वाद और सुगंध न आना
  • नाक बंद
  • आंख आना (लाल हो जाना)
  • गला खराब होना
  • सर दर्द
  • मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें