Covid-19: देश में कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 6,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. जहां एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 28,000 पार हो गई है. बीते 24 घंटे के अंदर 6,049 नए केस सामने आए हैं, जिनमें से 3,320 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हए हैं और 13 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. लगातार बढ़ते मामलों के बीच आज दोपहर स्वास्थ्य मंत्री राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा करेंगे. आइए जानते हैं एक्टिव और रिकवरी रेट. 

24 घंटे में इतने आए नए केस    

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना के मामलों में काफी तेजी देखने को मिल रही है. पूरे देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 28, 303 हो गई है, जहां 24 घंटे में कोरोना के 6,049 नए केस आए, 3320 ठीक हुए और 13 लोगों ने अपनी जान गंवाई. 

क्या है एक्टिव और रिकवरी रेट

बता दें, एक्टिव केस 0.06% पहुंच गए हैं. रिकवरी रेट 98.75%. (Corona cases in India) अब तक देश में कुल मिलाकर 4,41,85,858 ठीक हुए हैं, जहां कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 5,30,943 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. 

अलर्ट मोड पर केंद्र सरकार

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आज राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में स्वास्थ्य विभाग, नीति आयोग, NTAGI के अधिकारी भी शामिल होंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कोरोना के हालात पर आज 12 बजे वर्चुअली बैठक करेंगे. 

इन राज्यों में आया कोरोना 

देश में 30 मार्च से 5 अप्रैल के बीच भारत में कोरोना संक्रमण के 26 हजार 361 मामले सामने आए. देश में बीते सात दिनों में कोरोना संक्रमण से 48 मौतें हुई. केरल, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा महाराष्ट्र और यूपी में कोरोना के मामलों में उछाल आया है. दिल्ली में कल कोरोना के 600 से ज़्यादा केस सामने आए थे. 

Covid19 से मौत 

उत्तर प्रदेश में इस साल कोविड-19 से पहली मौत हुई है. यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी. एक दिन में राज्य में 192 ताजा कोविड के मामले आए. एक बुजुर्ग महिला, जो 2 अप्रैल को कोविड -19 पॉजीटिव पाई गई थी, गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. लखनऊ में 35 और लोग पॉजीटिव पाए गए. मरने वाली महिला लखनऊ की वृंदावन कॉलोनी की रहने वाली थी और उसे आलमबाग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

इसके अलावा कोरोना सक्रमण से महाराष्ट्र में 3 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कर्नाटक और राजस्थान में दो दो मौतें हुई हैं. पंजाब, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू कश्मीर और दिल्ली में एक एक मौत दर्ज की गई हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें