PM Narendra Modi spoke on phone with the Indian women’s hockey team: ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain) के खिलाफ भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women's Hockey Team) को शुक्रवार को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारतीय खिलाड़ियों का ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) जीतने का सपना भी टूट गया. लेकिन हार के बाद भी हर कोई इस टीम की फाइटिंग स्पिरिट (Fighting spirit) की तारीफ कर रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (PM Narendra Modi) ने मैच के बाद खिलाड़ियों से फोन पर बात की. ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) गंवाने के बाद भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों की आंखों से आंसू थम ही नहीं रहे थे. पीएम संग बातचीत के दौरान भी खिलाड़ी रो रहे थे. खिलाड़ियों की रोने की आवाज सुनकर नरेंद्र मोदी ने उन्हें शांत होने के लिए कहा. पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के खेल की खूब प्रशंसा की और उनका हौसला बढ़ाया. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (PM Narendra Modi) ने कहा, ”पदक नहीं आ सका लेकिन आपलोग अपने खेल के कारण आज करोड़ों बेटियों की प्रेरणा बन गए हैं. आपलोग बहुत बढ़ियां खेले हैं, इतना पसीना बहाया पिछले 5 साल से आप सब इसकी तैयारी कर रही थीं. मैं आपकी टीम के सभी खिलाड़ियों और कोच को बधाई देता हूं. '' नवनीत कौर को लगी चोट को लेकर भी पीएम ने कप्तान रानी रामपालसे अपडेट मांगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आपलोग रोना बंद कीजिए, मेरे तक आवाज आ रही है, देश आप पर गर्व कर रहा है, बिलकुल निराश नहीं होना है.

दशकों के बाद हॉकी में आया भारत का नाम

नरेंद्र मोदी  (PM Narendra Modi) ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि कितने दशकों के बाद हॉकी भारत की पहचान, फिर से एक बार पुनर्जीवित हो रही है, वो आपलोंगों की मेहनत से हो रही है. ऐसे समय में आपलोगों को खुश होना चाहिए, आपने बहुत अच्छा खेला इसमें निराश होने वाली कोई बात नहीं है. प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों के बाद कोच की भी प्रशंसा की. इसके बदले में टीम के कोच शोर्ड मारिन ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद किया. 

ब्रिटेन ने तोड़ा भारतीय खिलाड़ियों का सपना

बता दें कि पहला ओलंपिक मेडल जीतने का सपना देखने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम शुक्रवार को ब्रिटेन से हार गई. एक समय भारतीय टीम मैच में आगे थी और लीड बनाने में सफल रही थी. लेकिन ब्रिटेन तीसरे और आखिरी क्वाटर में शानदार खेल दिखाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचकर पहले ही इतिहास रच चुकी भारतीय खिलाड़ियों की इस उपलब्धि के लिए भी हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें