Bengaluru City to Kempegowda International Airport: अगर आप बेंगलुरु एयरपोर्ट (Bengaluru City) से सफर करते हैं तो आपके लिए एयरपोर्ट से बेंगलुरु सिटी पहुंचना काफी आसान और सस्ता हो गया है. दरअसल, दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) शहर में सोमवार से हवाई यात्रियों को दोनों तरफ से लाने-ले जाने के लिए बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kempegowda International Airport, Bengaluru) के पास मुख्य शहर स्टेशन और देवनहल्ली के बीच हर रोज एक ट्रेन सेवा का संचालन करेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक जोनल अधिकारी ने बताया कि दो जोड़ी ट्रेनें सोमवार से शहर के क्रांतिविला संगोली रायन्ना (केएसआर) स्टेशन और केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट देवनहल्ली हॉल्ट स्टेशन के बीच चलाई जाएंगी. किराया एक तरफा यात्रा के लिए 15 रुपये है.

शहर से एयरपोर्ट है 40 किलोमीटर The airport is 40 kilometers from the city

बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट शहर से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर पूर्व में है. पहली ट्रेन केएसआर से सुबह 4.45 बजे रवाना होगी और 5.50 बजे एय़रपोर्ट पर पहुंचेगी. खबर के मुताबिक, अधिकारी ने कहा कि येलहंका स्टेशन से शहर के उत्तरी उपनगर में बेंगलुरु-धर्मावरम रूट पर देवनहल्ली हॉल्ट स्टेशन तक एक और जोड़ी ट्रेनें चलेंगी. इसमें एक तरफ की यात्रा के लिए किराया 10 रुपये है.

तीन डीमू ट्रेन की भी मिली परमिशन Three DEMU trains were also granted permission

इसके साथ ही, रेलवे बोर्ड ने बीते शुक्रवार को एसडब्ल्यूआर को एयरपोर्ट पर तीन नई डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (डीमू) ट्रेनों को चलाने की भी परमिशन दे दी है. बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट भारत का चौथा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है. यह एयरपोर्ट 71000 वर्ग मीटर क्षेत्र में बना है और पैसेंजर टर्मिनल पूरी तरह से एयर कंडीशन है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें