Indian Railway: कोरोना महामारी (COVID19 Pandemic) की खौफनाक होती दूसरी लहर के बीच भारतीय रेलवे ने एक और बड़ा फैसला किया है. इसमें कई स्टेशनों पर तत्काल प्रभाव से प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) की बिक्री रोक दी गई है. रेलवे ने यह कदम कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले के बीच स्टेशन पर भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए यह फैसला किया है. एएनआई के अनुसार, सेंट्रल रेलवे के लोकनायक तिलक टर्मिनल, कल्याण, थाणे, दादर, पनवेल, छत्रपति शिवाजी महाराज ​टर्मिनल्स पर 9 अप्रैल से प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री रोक दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेस्टर्न रेलवे ने भी प्लेटफॉर्म टिकट जारी करने पर तत्काल रोक लगा दी है. वेस्टर्न रेलवे के जनरल मैनेजर (मुंबई रीजन) ने बताया कि कन्फर्म टिकट वाले पैसेंजर्स को ही स्टेशन पर एंट्री दी जाएगी.

कोरोना के चलते तेजस फिर हुई कैंसिल

इससे पहले, भारतीय रेलवे ट्रेन नंबर  82501 /82502 लखनऊ - नई दिल्ली - लखनऊ तेजस एक्स्प्रेस की सेवाओं को 09.04.2021 से अगले आदेशों तक कैंसिल करने का एलान कर चुका है. Tejas Express देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन के तौर पर जानी जाती है. इस ट्रेन को IRCTC की ओर से चलाया जाता है.

कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बाद IRCTC ने Tejas Express को 14 फरवरी से दिल्ली-लखनऊ के बीच एक बार फिर से चलाने का फैसला लिया था. लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस (Lucknow-New Delhi-Lucknow Tejas Express) भी सप्ताह में 4 दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को चलाई जा रही थी. 

हाल ही में डिमांड को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 4 शताब्दी एक्सप्रेस और एक दुरंतो एक्सप्रसे ट्रेनों की सर्विस को फिर से चलाने का फैसला भी किया है. इन ट्रेनों की सर्विस 10 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच शुरू की जाएगी. इन ट्रेनों के चलाए जाने से रेल यात्रियों की यात्रा और आसान होगी.