Passport Ranking News: अपने देश से बाहर की दुनिया देखने के लिए पासपोर्ट (Passport) होना बहुत जरूरी है. किसी भी देश का पासपोर्ट उसकी दुनिया में विश्वसनीयता को भी दर्शाने का काम करता है. हर देश के पासपोर्ट की अपनी एक ताकत होती है कि उसके आधार पर कितने देशों में आपको एंट्री मिल सकती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पासपोर्ट की ताकत की भी हर साल रैकिंग होती है. इस रैंकिंग (Passport Ranking) के आधार पर पता चलता है कि किस देश का पासपोर्ट कितना शक्तिशाली है. अगर इस साल के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की बात करें तो वह है जापान का पासपोर्ट.

साल 2021 के लिए दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट (World most powerful passports) की रैंक जारी कर दी गई है. 

हेनले और पार्टनर्स (Henley and Partners) की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट जापान का है. अमेरिका की गिनती भले ही दुनिया के सबसे ताकतवर देश के तौर पर होती हो, मगर उसका पासपोर्ट इस लिस्ट में 7वें नंबर है. 

इस रैंकिंग में दूसरे नंबर पर सिंगापुर. तीसरी रैंक पर जर्मनी और साउथ कोरिया है. चौथी रैंक में चार देशों ने जगह पाई है और उनमें हैं फिनलैंड, इटली, स्पेन और लक्जेम्बर्ग (Luxembourg).

5वें स्थान पर ऑस्ट्रिया और डेनमार्क हैं. छठे नंबर पर 5 देश हैं. इनमें फ्रांस, नीदरलैंड्स स्वीडन और पुर्तगाल शामिल हैं. 

इसके अलावा अमेरिका इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है. वहीं, भारत की बात करें तो यह 85वें नंबर पर है. इसके अलावा पाकिस्तान सूची में नीचे से चौथे नंबर पर है और चीन की 70वीं रैंक है.

सातवीं रैंकिंग में 6 देशों के पासपोर्ट को शामिल किया गया है. इनमें न्यूजीलैंड, बेल्जियम, नॉर्वे, स्वीट्जरलैंड, ब्रिटेन और फिर अमेरिका है. 

क्या मतलब है पासपोर्ट रैंकिंग का (Passport Ranking)

दुनिया के कई ऐसे देश हैं जिन्होंने कुछ देशों के पासपोर्टधारकों को अपने यहां एंट्री नहीं दी हुई है. जिस पासपोर्ट को सबसे ज्यादा देशों ने अपने यहां स्वीकृति दी हुई है, उसी आधार पर पासपोर्ट की रैंक तैयार की जाती है. जैसे जापान के पासपोर्टधारकों को 191 देशों में ऑन अराइवल की सुविधा दी जाती है. पासपोर्ट की रैंकिग से पता चलता है कि उस देश के कितने नागरिक बिना वीजा के घूम सकते हैं. 

वीजा ऑन अराइवल (visa on arrival)

अगर आपके पास जापान का पासपोर्ट है तो आपको दुनिया के 191 देशों में जाने के लिए अपनी यात्रा से पहले वीजा अप्लाई करने की जरूरत नहीं है. आप टिकट लेकर उस देश के एयरपोर्ट पर पहुंचें और आपको एयरपोर्ट पर ही हाथोंहाथ पासपोर्ट मिल जाएगा. 

भारत के पासपोर्ट पर 58 देशों में वीजा ऑन अराइवल

हेनले और पार्टनर्स (Henley and Partners) की रैंकिंग में भारत के पासपोर्ट को 85वां स्थान मिला है. भारत के नागरिकों को करीब 58 देशों में ऑन अराइवल की सुविधा दी जाती है. भारत के साथ तजाकिस्तान को भी 85वीं रैंकिंग मिली है. 

सबसे नीचे अफगानिस्तान (Afghanistan Passport Rank)

पासपोर्ट की रैंकिंग में सबसे नीचे 110वां स्थान मिला है अफगानिस्तान को. अफगानिस्तान के नागरिकों को महज 26 देशों में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मिलती है. पाकिस्तान (Pakistan Passport Rank) का नंबर नीचे से चौथा है. पाकिस्तान के पासपोर्ट को 107वीं रैंक मिली है. पाकिस्तानी नागरिकों को दुनिया के 32 देशों में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मिलती है. 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें