Indian Oil to Rewards 10th Board Topper Girls: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने कहा है कि वह देश भर में राज्य बोर्ड और सेंट्रल बोर्ड द्वारा आयोजित 2020-21 में कक्षा 10वीं की परीक्षा में टॉप करने वाली 75 छात्राओं को पुरस्कृत करेंगे. Indian Oil के इस कदम से देश की छात्राओं का मनोबल बढ़ेगा. 

2250 छात्राओं को मिलेगी स्कॉलरशिप

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने एक प्रेस रीलिज में कहा कि इस योजना से देश भर में कुल 2250 छात्राओं को लाभ होगा. पुरस्कार के तौर पर इंडियन ऑयल छात्राओं को 10,000 रुपये की सहायता राशि और एक सर्टिफिकेट दे रही है. कंपनी इसके लिए अपने सीएसआर फंड (CSR Fund) का इस्तेमाल करेगी.

 

इंडियन ऑयल ने बताया कि अपने 'मेधा छात्रवृत्ति योजना' (Medha Chatravriti Yojna) के तहत कंपनी ने 30 राज्य और केंद्रीय शिक्षा बोर्डों में कक्षा 10वीं की परीक्षा में टॉप करने वाली 75 मेधावी छात्राओं की पहचान की है. इसके लिए हर राज्य और सेंट्रल बोर्ड की छात्राओं का चयन किया गया है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

हायर एजुकेशन को प्रेरित होंगी छात्राएं

इंडियन ऑयल ने अपने प्रेस रीलिज में कहा कि इस स्कॉलरशिप से इन छात्रों को आगे हायर एजुकेशन की तरफ बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी.

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह (Rao Inderjit Singh) ने ट्वीट कर कहा, "इंडियन ऑयल द्वारा CSR फंड से हरियाणा के 17 जिलों से 75 बेटियों को दस हजार रुपये की सभी को छात्रवृत्ति दी गई. सभी बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ."

 

Indian Oil की इस पहल पर टिप्पणी करते हुए IOC चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य (Shrikant Madhav Vaidya) ने कहा कि हमें उम्मीद है कि ये स्कॉलरशिप छात्राओं को उनके एकेडमिक गोल हासिल करने के लिए प्रेरित करेंगे और उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण करेंगे. इस पहल के जरिए हम अपने इस विश्वास को और पुख्ता करते हैं कि एक शिक्षित लड़की से एक बेहतर परिवार, समाज और अर्थव्यस्था का निर्माण होता है.