देश की प्रमुख ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं और सेवाएं देने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है. इसी सिलसिले में इंडियन ऑयल ने अपने रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए एक ऐसा नंबर जारी किया है, जिसके दो बड़े फायदे हैं. इंडेन (Indane) गैस के ग्राहक इस नंबर पर मिल कॉल से न सिर्फ नए रसोई गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं बल्कि रीफिल भी ऑर्डर कर सकते हैं. आमतौर पर देखा जाता है कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले रसोई गैस उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर बुक करने के लिए कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इंडियन ऑयल का ये नंबर सिलेंडर बुक करने की सारी टेंशन खत्म कर देगा.

इंडियन ऑयल के 8454955555 पर मिस कॉल से बुक हो जाएगा गैस सिलेंडर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडियन ऑयल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. कंपनी ने कहा है कि 8454955555 पर मिस कॉल करके नए कनेक्शन के लिए अप्लाई किया जा सकता है. इसके अलावा इंडेन के मौजूदा ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8454955555 पर मिस कॉल करके रीफिल यानी गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल द्वारा ग्राहकों के लिए शुरू की गई सुविधा से लोगों कोगैस सिलेंडर बुक करने के लिए एजेंसी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एलपीजी मार्केटिंग कंपनी है इंडियन ऑयल

बताते चलें कि इंडियन ऑयल दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एलपीजी मार्केटिंग कंपनी है. मौजूदा समय में इंडेन गैस 6 अलग-अलग साइज के रसोई गैस सिलेंडर मुहैया कराता है. इंडेन के पास 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के अलावा 5 किलो और 10 किलो का घरेलू रसोई गैस सिलेंडर भी उपलब्ध है. इसके अलावा कमर्शियल और इंडस्ट्रियल प्रयोग के लिए ये कंपनी 19 किलो, 47.5 किलो और 425 किलो का जंबो गैस सिलेंडर भी उपलब्ध है.