INS Kripan Hand Over to Vietnam:  नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार वियतनाम के अपने आधिकारिक दौरे में इंडियन नेवी के जहाज कृपाण को सेवा मुक्त करने के साथ ही इसे वियतनाम पीपुल्स नेवी(वीपीएन) को सौंप दिया है. आपको बता दें कि रक्षा मंत्री ने 19 जून,2023 को आईएनएस कृपाण स्वदेश वियतनाम को उपहार में देने की घोषणा की थी. आईएनएस कृपाण अपनी अंतिम यात्रा में भारत से वियतनाम के लिए 28 जून,2023 को रवाना हुआ था और 8 जुलाई,2023 को वियतनाम के कैम रॉन पहुंचा था.

INS Kripan: खुखरी श्रेणी का मिसाइल युद्धपोत, ईस्टर्न फ्लीट का था हिस्सा  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईएनएस कृपाण स्वदेश में निर्मित खुखरी श्रेणी का मिसाइल युद्धपोत है. 12 जनवरी 1991 में आईएनएस कृपाण को भारतीय नौ सेना में शामिल किया गया था. इसके बाद से लगभग 32 साल तक ये नौ सेना के ईस्टर्न फ्लीट का एक अहम हिस्सा था. ये जहाज 90 मीटर लंबा और 10.45 मीटर चौड़ा है. इस युद्धपोत का वजन 1450 टन है. युद्धपोत में मीडियम रेंज की गन है. इसके अलावा मिसाइल समेत और भी कई हथियार लैस है. आपको बता दें वियतनाम हिंद महासागर में भारत का एक अहम रणनीतिक और सुरक्षा साझेदार है. 

INS Kripan:  तेल की खोज के लिए कई प्रोजेक्ट्स

दक्षिण चीन सागर में वियतनाम के अधिकार क्षेत्र वाले पानी में भारत के तेल की खोज के कई प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं.  पिछले कई साल में भारत और वियतनाम के बीच समुद्री सुरक्षा सहयोग पर काफी काम किया जा रहा है. इससे दोनों ही देशों के हित पूरे हो. आईएनएस कृपाण को वियतनाम की नौसेना को सौंपने का कदम भारत के “एक्ट ईस्ट” और क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास (सागर) की नीतियो के अनुरुप ही है. नौसेना के युद्धपोत को किसी भी पड़ोसी मित्र देश को उपहार स्वरुप सौंपने का पहला अवसर है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

  

गौरतलब है कि अपने वियतनाम दौरे में एडमिरल आर हरि कुमार वियतनाम पीपुल्स नेवी के सीआईएनसी वाइस एडमिरल तन तनहा नेगिम से नौसेना मुख्यालय में मुलाकात कर दविक्षीय वार्ता करेंगे. इसके अलावा नौसेना प्रमुख वियतनाम के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री से भी मुलाकात करेंगे.