Indian Army Video Viral: साल 2022 की शुरुआत कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच हुई. भारत ही नहीं पूरी दुनिया के लोग कोरोना के इस नए वैरिएंट की परेशानियों से गुजर रहे हैं. हालांकि, इसके बावजूद दुनियाभर के लोगों ने खुशी-खुशी नए साल का स्वागत किया. भारत में भी नए साल की खुशी को अलग-अलग शहरों में अपने तरीके से सेलिब्रेट किया गया. इस बीच लोगों के बीच भारतीय सेना का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ठंड के मौसम में जमी हुई बर्फ के बीच हाथ में तिरंगा थामे भारतीय सेना इस वीडियो में देशवासियों को हैप्पी न्यू ईयर कह रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में जवान कह रहे हैं, इंडियन आर्मी की ओर से नए वर्ष की समस्‍त देशवासियों को शुभकामनाएं.. जय हिंद.. जय हिंद. जम्मू-कश्मीर में सीमाओं पर भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल हमेशा तनावपूर्ण बने रहते हैं, ऐसे स्थिति में भारतीय सेनाओं पर ही पूरे देश की सुरक्षा की बागडोर टिकी रहती है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

हाथ में तिरंगा लेकर देशवासियों को दी नव वर्ष की शुभकामनाएं

जम्मू-कश्मीर में सीमाओं पर देश की सुरक्षा कर रहे जवानों ने भी नए साल का स्वागत अपने ही अंदाज में किया. इससे पहले भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तानी सेना को मिठाई खिलाकर नए साल की शुरुआत दोस्ती भरे लहजे के साथ की थी. आपसी रिश्ते अच्छे और शांति को बढ़ावा देने के लिए भारतीय सेना ने पुंछ और मेंढर पारगमन बिंदुओं पर पाकिस्तानी सेना के साथ मिठाइयों और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया. 

ओमिक्रॉन ने फीका किया नए साल का जश्न

वहीं अगर देश की बात करें तो नए साल के पहले दिन भी ओमिक्रॉन का प्रकोप देखने को मिल रहा है. महराष्ट्र और दिल्ली जैसे बड़े राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले में तेजी देखने को मिल रही है. दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, कोलकाता समेत कई बड़े शहरों में नए साल के जश्न में भीड़ को रोकने के लिए पुलिसकर्मी लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने की हिदायत देते नजर आए. रेस्तरां, होटल, बीच और बार जैसी जगहों के लिए राज्यों की तरफ से पहले ही कुछ पाबंदियां लागू की जा चुकी है.