भारतीय वायुसेना 8 अक्‍तूबर, 2020 को अपनी 88वीं वर्षगांठ मनाने की तैयारी कर रही है. इस मौके पर गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर वायुसेना दिवस परेड होगी साथ ही इस मौके पर वायु सेना के लड़ाकू विमान अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे. इसके लिए गुरूवार 01 अक्‍तूबर, 2020 से प्रेक्टिस शुरू की जा चुकी है. ये फाइटर प्लेन वजीरपुर पुल, करवाल नगर, अफज़लपुर-हिंडन, शामली-जिवाना-चांदी नगर-हिंडन और हापुड़-पिलखुआ-गाजियाबाद- हिंडन होते हुए उड़ान भरेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पक्षियों से इन लड़ाकू विमानों को खतरा होता है, खासतौर से नीची उड़ान भरते हुए. दरअसल खाने पीने की चीजें खुले में फेंकने से पक्षी आकर्षित होते हैं और हादसे की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में वायु सेना ने दिल्‍ली गाजियाबाद और इसके आसपास के इलाकों में रहने वाले से अपील की है कि वे खाने-पीने की चीजें और कचरा खुले में न फेंके.

वायु सेना ने लोगों से कहा है कि अगर कोई व्यक्ति खुले में पड़ा कोई शव या मरा हुआ जानवर देखें तो वे इस मामले की जानकारी निकटवर्ती वायुसेना यूनिट/पुलिस स्‍टेशन को दें ताकि इसे जल्द से जल्द हटाया जा सके. इसके लिए लोग मोबाइल नम्‍बर 9559 8989 64 पर फोन कॉल या एसएमएस कर बर्ड हेजा़र्ड कॉम्‍बैट टीम (बीएचसीटी) के ऑफिसर इंजार्च को सूचित कर सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

08 अक्‍तूबर, 2020 को सुबह आठ बजे वायुसेना के विमानों के प्रदर्शन का शुरू होगा. आकाशगंगा टीम के छाताधारी सैनिक राष्‍ट्रीय ध्‍वज लेकर अपनी रंगबिरंगी छतरियों के साथ एएन-32 विमानों से खुले आकाश में स्‍काई डायविंग से करेगें. इस मौके पर होने वाले फ्लाई पास्‍ट में पुराने विमान, आधुनिक परिवहन विमान और अगली पंक्ति के युद्धक विमान शामिल होंगे. समारोह 10.52 बजे लड़ाकू विमानों द्वारा किए जाने वाले रोमांचकारी करतबों के साथ खत्म होगा.