ZEE Digital की प्रमुख वेबसाइट India.com ने पिछले एक साल के दौरान मंथली एक्टिव यूजर्स के मामले में शानदार ग्रोथ हासिल की है. Comscore India के मुताबिक, मई 2019 की तुलना में मई 2020 में अपने यूजर्स में 4.3 गुना की वृद्धि की है. Zee Digital के मई 2020 में टाइम्स इंटरनेट और नेटवर्क-18 के बाद तीसरा सबसे बड़ा डिजिटल मीडिया नेटवर्क बनने में India.com की इस ग्रोथ ने अहम भूमिका निभाई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Digital ने मई 2020 में ComScore में 185 मिलियन यूनिक यूजर्स के आंकड़े को पार कर लिया. मई 2020 में अकेले India.Com ने 35 मिलियन यूजर्स को पार कर लिया. India.com एक बहुभाषी प्लेटफॉर्म है. यह इंडिया के बारे में तमाम टॉपिक्स जैसे न्यूज, एंटरटेनमेंट, बॉलीवुड, स्पोर्ट्स, बिजनेस, टेक्नोलॉजी, हेल्थ, लाइफस्टाइल और धर्म को कवर करता है. ट्रेवल पर फोकस करते हुए यह देश भर के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों, ऑफबीट डेस्टिनेशन और वीकेंड में घूमने लायक जगहों के बारे में विस्तृत जानकारी भी मुहैया कराता है.

India.com की इस शानदार उपलब्धि और आगे के दृष्टिकोण के बारे में Zee ग्रुप के डिजिटल पब्लिशिंग के सीईओ रोहित चड्ढा ने कहा, ''हमारा लक्ष्य इंडिया.कॉम को सभी भारतीयों और भारत से मोहब्बत करने वाले दुनिया के तमाम लोगों (Indophiles) के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन बनाना है. हमने कड़ी मेहनत से इस प्लेटफॉर्म को भारत के बारे में प्रासंगिक और भरोसेमंद सूचना उपलब्ध कराने का जरिया बनाया है, चाहे वह न्यूज की बात हो या फिर ट्रेवल, कल्चर, खानपान, जन सुविधाएं, यूटिलिटी सर्विसेज, स्पोर्ट्स या फिर बिजनेस. 

यूजर्स की ओर से मिल रहे पॉजिटिव रेस्पांस को देखते हुए हम आश्वस्त हैं कि हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं. यहां यह तथ्य भी उल्लेखनीय है कि India.com ने मासिक आधार पर भी शानदार ग्रोथ हासिल की है. इसने मई 2020 में इससे पहले के महीने यानी अप्रैल 2020 की तुलना में नंबर के मामले में 2.4 गुना की ग्रोथ हासिल की.