Rishabh Pant close to MS Dhoni record: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. ऋषभ पंत पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वह दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ही इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल, बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 25 टेस्ट मैचों में 97 शिकार किए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में अगर वह तीन कैच और पकड़ लेते हैं तो वह 26 मुकाबलों में विकेट के पीछे से 100 शिकार करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. टेस्ट मैच की दो पारियों में ऋषभ पंत के पास यह कारनामा करने का बेहतरीन मौका है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

पंत के पास धोनी को पछाड़ने का मौका

ऋषभ पंत अपने करियर के 26वें टेस्ट मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. वहीं अगर बात करें पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तो एमएस ने 36 टेस्ट मैचों में 100 विकेट पूरे किए थे. अगर पंत ऐसा करने में सफल होते हैं, तो वह धोनी से 10 टेस्ट मैच कम में ही यह कमाल कर लेंगे. अभी सबसे तेज 100 शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर में धोनी का नाम सबसे आगे है. धोनी के बाद ऋद्धिमान साहा (37 टेस्ट) का नाम दूसरे नंबर पर आते हैं. 

विराट कोहली के पास भी इतिहास रचने का मौका

वहीं अगर टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को हरा देती है, तो ऐसा करने वाले विराट कोहली भारत के पहले कप्तान बन जाएंगे. भारत अबतक दक्षिण अफ्रीका की धरती में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया. पहला टेस्ट सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. दूसरा और तीसरा टेस्ट क्रमशः जोहानिसबर्ग और केपटाउन में खेले जाएंगे. उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी दोनों देशों के बीच खेला जाएगा.