India vs New Zealand Match Highlights 2nd Test Today, Day 4 Cricket Updates: भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) एक ऐसा नाम जो पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चाओं में है. अश्विन क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों की क्लास ले रहे हैं. ये वहीं अश्विन है जो पिछले साल तक टी-20 टीम का हिस्सा नहीं थे और टेस्ट में भी इनके प्लेइंग इलेवन में खेलने पर तलवार लटक रही थी. लेकिन अश्विन ने अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया कि शेर कभी बूढ़ा नहीं होता..

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक रविचंद्रन अश्विन ने मैच के चौथे दिन केवल एक विकेट लिया लेकिन हेनरी निकोल्स को आउट करके वह घरेलू धरती पर 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों के विशेष क्लब में शामिल हो गये. भारत की तरफ से अश्विन से पहले यह कारनामा केवल अनिल कुंबले ने किया था जिन्होंने अपने देश में 350 विकेट लिये हैं. कुंबले और अश्विन के बाद हरभजन सिंह (265) और कपिल देव (219) का नंबर आता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

घरेलू मैदान पर अश्विन ने पूरे किए 300 विकेट

अश्विन अपने घरेलू मैदानों पर 300 विकेट लेने वाले दुनिया के कुल छठे गेंदबाज बन गये हैं. उनसे पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (493), इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (402), कुंबले, इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (341) और आस्ट्रेलिया के शेन वार्न (319) ने यह उपलब्धि हासिल की थी. अश्विन ने 49 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की जबकि मुरलीधरन 48 मैचों में इस मुकाम तक पहुंचे थे. कुंबले ने घरेलू धरती पर 300वां विकेट अपने 52वें मैच में लिया था.इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) मौजूदा कैलेंडर ईयर अब तक 52 विकेट हासिल कर चुके हैं.

अश्विन को मिला मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार 

इस ऑफ स्पिनर को मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया. यह नौवां अवसर है जबकि उन्होंने यह पुरस्कार जीता. अश्विन ने इस मामले में जॉक कैलिस की बराबरी की जबकि रिकार्ड मुरलीधरन (11) के नाम पर है. अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने विकेटों की संख्या 66 पर पहुंचा दी है जो कि इन दोनों टीम के बीच नया रिकार्ड है. अश्विन ने रिचर्ड हैडली (65) को पीछे छोड़ा. न्यूजीलैंड के लिये यह मैच स्पिनर ऐजाज पटेल के पहली पारी में सभी 10 विकेट लेने के कारण यादगार रहा. पटेल ने इस मैच में 225 रन देकर 14 विकेट लिये लेकिन उनकी टीम मैच नहीं सकी.