India vs New Zealand Day 4: कानपुर टेस्ट में भारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन अपनी हरकतों के कारण चर्चाओं में बने हुए हैं. मैच के तीसरे दिन अश्विन  को अंपायर के साथ उलझते हुए देखा गया तो वहीं मैच के चौथे दिन भी अपनी हरकतों से अश्विन ने जमकर सुर्खियां बटोरने का काम किया. टीम इंडिया (Team India) ने न्यूजीलैंड के सामने 284 रन का लक्ष्य जीत का लक्ष्य रखा है. मैच के पांचवें दिन कीवी बल्लेबाजों के लिए इसे बनाना आसान नहीं होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 न्यूजीलैंड (New Zealand) ने दूसरी पारी में 4 रन पर एक विकेट गंवा दिया था. ओपनर बल्लेबाज विल यंग (Will Young) आर अश्विन की गेंद पर आउट हुए. लेकिन विल यंग अगर रिव्यू लेते तो वह नॉट आउट होत. विल यंग ने रिव्यू के लिए इशारा भी कर दिया था. लेकिन तब तक नियम के अनुसार जो समय डीआरएस लेने के लिए निर्धारित किया गया है उससे अधिक हो चुका था. फिर विल ने अंपायर की तरफ देखकर रिव्यू की मांग की. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

अश्विन को मिला दूसरी पारी का पहला विकेट 

अंपायर ने भी इस रिव्यू के लिए आगे थर्ड अंपायर की तरफ इशारा कर दिया था. लेकिन अश्विन भड़क गए और उन्होंने अंपायर की तरफ इशारा कर बताया कि रिव्यू लेने का समय समाप्त हो चुका है. इसके बाद में विल यंग के रिव्यू की अपील को खारिज कर दिया गया और उन्हें आउट करार दिया गया. टॉम लाथम (Tom Latham) और विल यंग (Will Young) ने चर्चा में अधिक समय लगा दिया वर्ना वह समय पर रिव्यू लेकर अपना विकेट बचा सकते थे. 

न्यूजीलैंड को जीत के लिए बनाने होंगे 280 और रन

बता दें कि श्रेयस अय्यर और रिद्धिमान साहा के अर्धशतक से भारत ने चौथे दिन दूसरी पारी में सात विकेट पर 234 रन बनाए. इसके बाद भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पारी घोषित करने का फैसला किया. जिससे न्यूजीलैंड को जीत के लिए 284 रन का लक्ष्य मिला. न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज विल यंग (02) का विकेट गंवाकर एक विकेट पर चार रन बनाए. टीम को अंतिम दिन जीत के लिए 280 रन और बनाने होंगे. दिन का खेल खत्म होने पर सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम दो रन बनाकर खेल रहे थे जबकि नाइट वॉचमैन विलियम समरविले ने खाता नहीं खोला है.