COVID19 Vaccination in India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्‍मदिन (PM Narendra Modi 71st Birthday) पर  भारत ने कोविड19 वैक्‍सीनेशन का रिकॉर्ड बना दिया. देशभर में शुक्रवार को 2 करोड़ से ज्‍यादा वैक्‍सीन की डोज लगाई गई. Co-WIN पोर्टल के डेटा के मुताबिक, देश में शाम 6.08 मिनट तक 2,17,32,252 वैक्‍सीन की डोज लगाई जा चुकी है. इसके साथ देश में वैक्‍सीनेशन का आंकड़ा 78.72 करोड़ के पार चला गया है. देश में एंटी कोविड19 वैक्‍सीन की शुरुआत 16 जनवरी 2021 को हुई थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर कहा, ''देशवासियों और हेल्‍थ वर्कर्स की ओर से प्रधानमंत्री को यह एक तोहफा है. आज प्रधानमंत्री के जन्‍मदिन पर भारत ने एक दिन में 2 करोड़ से ज्‍यादा वैक्‍सीन डोज लगाकर एक ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया है. एक नया रिकॉर्ड बनाया है. वेल डन इंडिया!'' एक महीने में एक दिन में 1 करोड़ से ज्‍यादा वैक्‍सीन की डोज लगाने का यह चौथा मौका है. 

पहली बार 27 अगस्‍त को 1 करोड़ डोज लगी

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, 27 अगस्‍त को पहली बार देश में 1 करोड़ से ज्‍यादा वैक्‍सीन की डोज लगाई गई. इसके बाद 31 अगस्‍त और 6 सितंबर को भी देशभर में एक करोड़ से ज्‍यादा वैक्‍सीनेशन हुआ. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने गुरुवार को प्रधानमंत्री के जन्‍मदिन पर शुक्रवार को कोविड19 वैक्‍सीनेशन को रफ्तार देने की बात कही थी. उन्‍होंने कहा था कि यह पीएम के लिए एक शानदार गिफ्ट होगा. बीजेपी ने देशभर में अपनी स्‍थानीय इकाइयों को बड़ी संख्‍या में लोगों के वैक्‍सीनेशन में मदद करने के लिए कहा था.

85 दिन में लगी थी 10 करोड़ वैक्‍सीन

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 10 करोड़ वैक्‍सीन की डोज लगाने में 85 दिन का समय लगा था. इसके बाद के 45 दिन में देश ने 20 करोड़ और अगले 29 दिन में 30 करोड़ वैक्‍सीनेशन का आंकड़ा पार किया था. 30 करोड़ से 40 करोड़ वैक्‍सीन डोज का सफर देश ने अगले 24 दिन में तय किया. और इसके बाद 20 दिन यानी 6 अगस्‍त को वैक्‍सीनेशन का आंकड़ा 50 करोड़ के पार चला गया. मंत्रालय के मुताबिक, इसके बाद अगले 19 दिन में 60 करोड़ और उसके बाद के 13 दिन में 60 करोड़ से 70 करोड़ वैक्‍सीनेशन का आंकड़ा तय हुआ. 13 सितंबर तक देश में 75 करोड़ से ज्‍यादा वैक्‍सीन की डोज लगाई जा चुकी थी.

16 जनवरी को हुई वैक्‍सीनेशन की शुरुआत

देश में 16 जनवरी को एंटी कोविड19 वैक्‍सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत हुई. पहले फेज में हेल्‍थवर्कर्स को वैक्‍सीन लगनी शुरू हुई. 2 फरवरी को शुरू हुए दूसरे फेज में फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए वैक्‍सीनेशन की शुरुआत हुई. इसके बाद के फेज में 1 मार्च से 60 साल के ज्‍यादा उम्र वाले और 45 साल से ज्‍यादा उम्र वालों, जिनको पहले से बीमारी थी, को वैक्‍सीन लगनी शुरू हुई. सरकार ने 1 अप्रैल को 45 साल के ज्‍यादा उम्र के सभी लोगों के लिए वैक्‍सीनेशन शुरू किया. वहीं, सरकार ने 1 मई को 18 साल से ज्‍यादा उम्र के सभी लोगों को वैक्‍सीन लगाने का फैसला किया.