Corona Update: देश में कोरोना की तीसरी लहर चल रही है. हालांकि आज के दैनिक मामलों में कल के मुकाबले कमी देखी गई है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 3.33 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, जो एक दिन पहले की तुलना में 4171 कम मामले हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 525 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में 3,33,533 मामले सामने आए हैं. वहीं 2,59,168 मरीजों ने अस्पताल से छुट्टी ली है और कोरोना से रिकवर हो गए हैं. 

एक्टिव मामलों की संख्या

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या 21,87,205 है. वहीं देश में पॉजिटिविटी रेट 17.78 फीसदी है. इसी बीच कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 525 हो गई है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ठीक हुए मरीजों की संख्या

देश में पिछले 24 घंटे में 2,59,168 ठीक हो गए हैं. अबतक देश में 3,65,60,650 लोग ठीक हो चुके हैं. वही रिकवरी रेट 93.18 फीसदी हो गया है. देश में कुल एक्टिव केस कुल मामलों के 5.57 फीसदी है. देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 17.78 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 16.87 फीसदी है. 

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या

महाराष्ट्र में कोरोना के दैनिक मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटे 46 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं महाराष्ट्र में एक दिन में 30 हजार से ज्यादा मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के 416 नए मरीज सामने आए हैं. 

दिल्ली में 11 हजार से ज्यादा मामले

वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11486 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 45 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. इतना ही नहीं दिल्ली में संक्रमण दर 16.36 फीसदी है और एक्टिव केस 58 हजार से ज्यादा हैं.