Republic Day 2021: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बीच दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) की तैयारियां चल रही है. इस बार के गणतंत्र दिवस में मेहमान-ए-खुसूसी (Republic Day chief guest) का सेहरा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के सिर बंधेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोरिस जॉनसन (British PM Boris Johnson) को औपचारिक रूप न्योता भेजा और उनसे फोन पर बात करके देश के इस जश्न में शरीक होने का आग्रह किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उधर, पीएम मोदी (PM Modi) के न्योते पर ब्रिटेन की तरफ से भी रजामंदी मिलने के समाचार हैं. ब्रिटिश हाईकमीशन के प्रवक्ता ने इन बातों की पुष्टि तो नहीं की है लेकिन यह भी कहा है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन जल्द से जल्द भारत आने के इच्छुक हैं.

दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत में जॉनसन ने भी अपनी ओर से पीएम मोदी को अगले साल ब्रिटेन (Britain) में जी -7 शिखर सम्मेलन (G-7 Summit) के लिए आमंत्रित किया है. 

आखिरी बार साल 1993 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉन मेजर गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए थे. 

27 नवंबर के अपने ट्वीट में, 'पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने अगले दशक में भारत-ब्रिटेन संबंधों के महत्वाकांक्षी रोड-मैप पर अपने मित्र यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ एक उत्कृष्ट चर्चा की.'

वैक्सीन को मंजूरी (COVID-19 Vaccine)

कोरोना महामारी के खिलाफ ब्रिटेन ने बड़ा ऐलान किया है. ब्रिटेन ने फाइजर और बायोएनटेक की वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन अगले हफ्ते से आम लोगों के लिए मुहैया हो जाएगी. ब्रिटेन कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) को मंजूरी देने वाला पहला पश्चिमी देश बन गया है.

यह भी पढ़ें- बाजार में आई एक और कोरोना वैक्सीन, Pfizer के टीके को ब्रिटेन में मिली मंजूरी

ब्रिटेन ने फाइजर-बायोएनटेक की दो-शॉट वाली वैक्सीन की चार करोड़ खुराक का ऑर्डर दिया है. मंजूरी मिलने साथ ही दवा की खेप ब्रिटेन के लिए रवाना कर दी गई है. 

ब्रिटेन से पहले रूस भी अपने यहां एक वैक्सीन को मंजूरी दे चुका है. 11 अगस्त को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (vladimir putin) ने दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन को लॉन्च किया था. इस वैक्सीन का नाम स्पूतनिक V (Sputnik-V vaccine) है.