India vs New Zealand Match Highlights 2nd Test Today, Day 4 Cricket Updates: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच (IND vs NZ 2nd Test) को भारत जीतने में सफल रहा. वानखेड़े में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट को न्यूजीलैंड की टीम बड़े अंतर से हार गई. कप्तान केन विलियमसन की गैर मौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई. जिसका असर टीम के आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के प्वाइंट पर भी देखने को मिला. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल सैंटनर इस सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा थे. लेकिन कानपुर और मुंबई दोनों ही जगह उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बावजूद उन्हें एक लाख रुपये का पुरस्कार राशि दिया गया. दोनों मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह ना बना पाने के बावजूद मिचेल सैंटनर को आखिर यह पैसे क्यों दिए गए यह सवाल क्रिकेट फैंस के जहन में जरूर आ रहा होगा, तो चलिए हम आपको बताते हैं आखिर ऐसा क्यों हुआ...

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

मिचेल सैंटनर को इस वजह से मिले एक लाख रुपये

दरअसल, वानखेड़े टेस्ट मैच के दौरान भले ही मिचेल सैंटनर प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे. लेकिन वह फील्डिंग करने मैदान पर आए थे. इस दौरान बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर ने ऐसी फील्डिंग की जिन्हें देखकर सभी ने ताली बजाने पर मजबूर हो गए. सैंटनर ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के शॉट को छक्के जाने से रोका था. उन्होंने हवा में डाइव लगाते हुए गेंद को वापस सीमा रेखा के अंदर भेज दिया. उनके इसी काम के लिए मैच के बाद उन्हें एक लाख रुपये ईनाम के तौर पर दिया गया. 

शर्मनाक हार के बाद कीवी कप्तान के कही यह बात

वहीं भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन 372 रन की करारी शिकस्त झेलने के बाद न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम ने कहा कि यह उन मैचों में से एक है जहां कोई भी पल उनकी टीम के पक्ष में नहीं गया. नियमित कप्तान केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में टीम की अगुवाई कर रहे लैथम ने कहा कि यह क्रिकेट में उन पलों के बारे में है जहां कुछ भी आपके पक्ष में नहीं रहा. उन्होंने कहा कि क्रिकेट में ऐसा होता है. हमने दुनिया भर में अलग-अलग समय पर टीमों के साथ ऐसा किया है. दुर्भाग्य से यह हमारा (बुरा) समय था और चीजें वैसी नहीं थी जैसी हम चाहते थे.