Income Tax Department: रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचती बेरोजगारी से लोगों के सामने जीवनयापन को लेकर संकट की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में लोग किसी भी तरह नौकरी हासिल करना चाहते हैं. लोगों की इसी हालत का फायदा कुछ ठग और जालसाज लोग उठा रहे हैं. दरअसल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने हाल ही में एक ट्वीट के जरिए ये चेतावनी दी है कि लोग नौकरी का झांसा देने वाले धोखेबाजों से सावधान रहें. हाल ही में कई लोगों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में नौकरी देने की बात कही गई थी. यहां तक की कई लोगों को तो फर्जी जॉइनिंग लैटर तक जारी कर दिए गए थे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 

 

SSC की वेबसाइट पर जाएं

 

इनकम टैक्स विभाग की ओर से जारी इस सूचना में बताया गया कि डिपार्टमेंट के ग्रुप-B और ग्रुप-C में नौकरी स्टाफ सिलेक्शन कमेटी यानि कि SSC की तरफ से ही जारी की जाती है. और इससे जुड़ी सारी जानकारी आपको SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाती है. ऐसे में किसी भी व्यक्ति पर भरोसा न करें. और फर्जी नौकरी के लालच में न आएं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

फर्जीवाड़े से ऐसे करें बचाव 

किसी भी तरह की अनजान लिंक पर कभी भी क्लिक न करें. ऐसे आकर्षक मैसेज अक्सर आपको ठगने के लिए ही बनाए जाते हैं. इन पर क्लिक करने से बचें. साथ ही अनजान व्यक्ति के नौकरी दिलाने के दावों में न आएं. ऐसे लोग अक्सर पैसे लेकर फरार हो जाते हैं. इसलिए किसी भी पोर्टल पर पेमेंट करने से पहले पूरी सावधानी बरतें.

 

इन बातों का भी रखें ख्याल 

अनजान व्यक्ति से लेनदेन करने से बचें आपकी निजी जानकारी गलत हाथों में जा सकती है.

किसी नंबर से कॉल कर अगर आपको ऐसा झांसा दिया जाता है तो उस नंबर को रिपोर्ट और ब्लॉक करें.

अगर साइबर क्राइम होता है तो गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://cybercrime.gov.in पर जाएं