Weather Update: मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अनुमान जताया है. मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान  के लिए तो मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही यूपी में 33 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र और गोवा में भी अलर्ट

IMD ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए रेट अलर्ट वहीं पश्चिम राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया  गया है. IMD ने महाराष्ट्र, गोवा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां 17 सितंबर को भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.

दिल्ली में भी बारिश को लेकर अलर्ट

दिल्ली-NCR में शनिवार को बारिश की वजह से यहां के लोगों को काफी राहत मिली है. मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR के लिए अगले तीन दिनों बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार, 16-17 और 18 सितंबर को बारिश की संभावना है.

गुजरात के लिए भी जारी रेड अलर्ट

IMD ने गुजरात में भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. गुजरात में 16 से 18 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है.

उत्तराखंड-हिमाचल में भी अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच जिले देहरादून, नैनीताल, चंपावत, चमोली और बागेश्वर में चार दिन के लिए भारी बारिश को अनुमान जताया है. इन सभी जिलों के लिए 18 सितंबर तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया है.

जानें कहां होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, बिहार, झारखंड, मेघालय, असम, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में कम बारिश का अनुमान जताया गया है.