IMD alert: इस साल मॉनसून भले ही देर से आया हो लेकिन वो फिलहाल वापस जाता नहीं दिख रहा. दिल्ली के बाद मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग (IMD) ने मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे में भारी से बेहद भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने गुरुवार (16 सितंबर, 2021) को विभिन्न इलाकों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी भोपाल ऑफिस के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी. के. साहा ने बताया कि उत्तरी मध्य प्रदेश के तीन जिलों दतिया, भिंड और मुरैना में 24 घंटे में भारी से बेहद भारी बारिश हो सकती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

इन जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान 

इस दौरान इन जिलों में 64.5 से 204.4 मिलीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है. साहा ने बताया कि इसके अलावा, प्रदेश के 28 जिलों रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, बालाघाट, सागर, छतरपुर, पन्ना, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी में भारी बारिश होगी. वहीं अशोकनगर, ग्वालियर, श्योपुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, होशंगाबाद, बैतूल, खरगोन, शाजापुर, आगर मालवा और मंदसौर में भी आनेवाले 24 घंटे में भारी वर्षा के अनुमान के मद्देनजर यलो अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान इन 28 जिलों में 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है.

2-3 दिनों में मौसम में नहीं होगा खास बदलाव 

इसके अलावा, प्रदेश के सागर, रीवा, जबलपुर, शहडोल और राजधानी भोपाल को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. वहीं इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, ग्वालियर और चंबल डिविजन के जिलों में कहीं-कहीं पर गरज के साथ बिजली चमकने या गिरने की आशंका है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 2-3 दिनों में मध्य प्रदेश में मौसम में खास बदलाव नहीं होगा. पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय रहा और सभी संभागों के जिलों में अधिकांश जगहों पर बारिश हुई. 

अगले 24 घंटे में कहां बारिश का अनुमान 

वहीं प्राइवेट वेदर एजेंसी स्‍माईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्‍की से भारी बारिश का अनुमान है. पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, पूर्वी गुजरात, झारखंड के कुछ हिस्सों, दिल्ली एनसीआर और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. ओडिशा, सौराष्ट्र और कच्छ, दक्षिण पूर्व राजस्थान, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप और तमिलनाडु में भी हल्की बारिश का अनुमान है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें