IMD Alert: उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल रहा है. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 16 दिसंबर, 2021 (गुरुवार) से हल्की बारिश हो सकती है. 15 दिसंबर की रात वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) की वजह से पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और बूंदा-बांदी होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हल्की बारिश की संभावना

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार शाम या रात में बहुत बारिश या बूंदा-बांदी होनी की संभावना है. बुधवार की सुबह मुख्य रूप से साफ आसमान के साथ धुंध छाई रही. दिन का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 23 डिग्री और 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में ज्यादा और न्यूनतम तापमान दोनों में एक से 2 डिग्री की कमी आने की संभावना है. 

और सताएगी सर्दी

मौसम विभाग ने अपने ट्वीट में कहा है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस में बदलाव की वजह से पश्चिमी, पूर्वी क्षेत्रों में बारिश और शीत लहर की आशंका है. आने वाले समय में शीत लहर के साथ बारिश भी हो सकती है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के आगे बढ़ने पर 16-17 दिसंबर से राजधानी दिल्ली सहित कई प्रदेशों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. अभी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दूर जा रहा है, जिससे 17 दिसंबर से 20 दिसंबर तक उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी. यहां निचले स्तर की उत्तर-पश्चिमी या उत्तर-पूर्वी हवाएं चलने की संभावना है.

दिल्ली-एनसीआर का AQI

इस बीच, दिल्ली-एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'बेहद खराब' श्रेणी में बना हुआ है और सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) ने इसे 346 पर रिकॉर्ड किया है. दरअसल, "शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 को 'मध्यम', 201 और 300 को 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' माना जाता है, फिर 401 और 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है."

Zee Business Hindi Live यहां देखें