IMD Alert: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों के लिए मौसम का अनुमान जारी कर दिया है. IMD का कहना है कि अगले 48 घंटे में दक्षिण पश्चिम मॉनसून फिर से सक्रिय हो सकता है. इसके सक्रिय होने से अगले तीन दिन में दक्षिण, पश्चिम और उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. IMD के मुताबिक, 7-9 सितंबर के बीच हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब और जम्मू क्षेत्र और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. इसके साथ ही उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

तीन दिन तक भारी बारिश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग (Indian meteorological department) का अनुमान है कि अगले 3 दिन तक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके बाद इसकी तीव्रता में कमी आएगी. IMD ने अलर्ट किया है कि पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की तरफ निम्न दबाव क्षेत्र बनने से अगले तीन दिन दक्षिण ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ और दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकता हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

कहां-कहां हो सकती है बारिश

उत्तर मराठवाड़ा, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण और गुजरात के क्षेत्र में 7-8 सितंबर के बीच बारिस होने के आसार हैं. वहीं, उत्तरी कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र में 7-8 सितंबर को बारिश हो सकती है. तेलंगाना के ज्यादातर इलाकों में भी अत्याधिक भारी बारिश की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए भी एक बार फिर तेज बारिश का अलर्ट है.

हाई अलर्ट पर गोवा

IMD का कहना है कि अगले 48 घंटे में दक्षिण कोंकण तट और गोवा में मूसलाधार बारिश हो सकती है. गोवा प्रशासन को हाई अलर्ट भेज दिया गया है. गोवा की राजधानी पणजी और राज्य के दूसरे इलाकों में लगातार दबाव क्षेत्र बना हुआ है. इस बीच प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. IMD ने रविवार को भी अगले कुछ दिन में तटीय राज्यों में बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया था. बारिश की गतिविधियां जारी रहने से भूस्खलन और बाढ़ की चपेट में आने वाले इलाकों पर निगरानी रखी जा रही है.