IMD Alert: ठंड थमने का नाम नहीं ले रही, जिसके चलते लोगों को भी काफी नुकसान हो रहा है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अगले 3 से 4 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत (North-West India) के कुछ हिस्सों में घने से बहुत घना कोहरा (Very Dense Fog) छाया रहने की उम्मीद है. IMD ने बताया कि, 'रविवार से शुरू होकर एक के बाद एक, दो पश्चिमी विक्षोभों (Western Disturbance) से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र प्रभावित होगा. इसके अलावा चक्रवाती हवा पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) और आसपास के क्षेत्रों को प्रभावित कर सकती है.

घने कोहरे की हुई भविष्यवाणी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईएमडी (IMD) ने घने कोहरे की भविष्यवाणी की है. अगले तीन दिनों के दौरान कुछ शहरों में घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद जताई जा रही है. अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंडीगढ़ (Chandigarh), दिल्ली (Delhi), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और राजस्थान (Rajasthan) के अलग-अलग हिस्सों में रात और सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. अगले चार दिनों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में और 18 से 20 जनवरी के दौरान ओडिशा और झारखंड में घना कोहरा छाया रहेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इन राज्यों में होगी कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो दिनों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में कड़के की ठंड पड़ने वाली है. वहीं अगले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की संभावना जताई गई है.

इन राज्यों में होगी बारिश 

IMD के मुताबिक, ताजा पश्चिमी विक्षोभ 16 जनवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा. 18 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. कहा गया है कि 17 जनवरी तक तटीय आंध्र प्रदेश में और अगले चार से पांच दिनों के दौरान रायलसीमा, तमिलनाडु, केरल और माहे में हल्की से मध्यम बारिश होगी.

रविवार को तटीय आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में बिजली चमकने के साथ बारिश होगी. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. IMD ने भी 19 जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.