IIT Kanpur Scholarship: भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT), कानपुर ने छात्रों के लिए एक स्पेशल स्कॉलरशिप (IIT Kanpur Special Scholarship) योजना को पेश किया है, जिसमें JEE एडवांस की ऑल इंडिया टॉप 100 रैंकिंग में आए छात्रों को फायदा मिलेगा. IIT कानुपर ने बताया कि "ब्राइट माइंड्स स्कॉलरशिप" प्रोग्राम दस प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप (Scholarship) प्रोग्राम में है, जिसे JEE 2021 में ऑल इंडिया टॉपर्स द्वारा सबसे अधिक मांगा गया है. 

IIT में पढ़ने के दौरान हुए खर्चों को करेगा कवर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IIT कानपुर ने बताया कि ये ब्राइट माइंड्स स्कॉलरशिप IIT कानपुर के पूर्व छात्र लोकवीर कपूर के सहयोग से स्थापित की जा रही है. इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित और पुरस्कृत करना है. यह स्कॉलरशिप छात्रों के IIT कानपुर में रहने के दौरान ट्यूशन और रहने के सभी खर्चों को उठाकी है. IIT कानपुर ने कहा कि एकेडमी टॉपर्स को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी तरह का पहला प्रोग्राम है.

 

सालाना 3 लाख रुपये की मिलेगी स्कॉलरशिप

यह स्कॉलरशिप उन सेलेक्टेड छात्रों को दी जाएगी, जिन्होंने वर्ष 2021-22 के सेशन के लिए BTech/BS प्रोग्राम में प्रवेश लिया है. स्कॉलरशिप (Scholarship) में इस बात का खयाल रखा जाएगा कि एक भी मेधावी छात्र की शिक्षा आर्थिक तंगी के कारण न रुके. स्कॉलरशिप में चुने गए छात्रों में से प्रत्येक को 3 लाख रुपये की सालाना स्कॉलरशिप मिलेगी, जो कोर्स के दौरान उनके खर्चों को कवर करेगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

स्टूडेंट्स को करेगा प्रेरित

IIT कानपुर के डायरेक्टर अभय करंदीकर ने कहा कि यह स्पेशल स्कॉलरशिप (Special Scholarship) मेधावी छात्रों को फाइनेंशियल चिंताओं से मुक्त करेगी और एकेडमिक एक्सीलेंस की तरफ बढ़ने और उनके सपनों को वास्तविकता में बदलने के लिए रास्ता देगी. हम छात्रों के लिए ये अनूठी पहल शुरू करने के लिए अपने पूर्व छात्रों के आभारी हैं. हमें उम्मीद है कि यह स्कॉलरशिप छात्रों को उनका बेस्ट देने के लिए प्रेरित करेगी.

IIT कानपुर में एक अंडर ग्रेजुएट छात्र आमतौर पर 4 साल के B.Tech/BS प्रोग्राम के लिए 12 लाख रुपये खर्च करता है. एक स्टूडेंट स्कॉलरशिप शिक्षा की लागत के लिए समर्थन को बढ़ाने का एक सार्थक तरीका है, जिसमें ट्यूशन फीस, बोर्डिंग और लॉजिंग, किताबें और आपूर्ति, स्वास्थ्य बीमा, परिवहन आदि शामिल हैं.