IIT Entrance Exam: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में एडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेस एग्जाम के लिए नए मानदंड इस साल जारीी होंगे. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Union Ministry of Education) और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) इस साल एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया तय करेंगे. साथ ही जेईई मेन की परीक्षा (JEE main Exams) फरवरी में ली जाएगी. हालांकि 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों के मुताबिक, जेईई एडवांस की परीक्षा का कार्यक्रम तय किया जाएगा. IANS की खबर के मुताबिक, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के दौरान जेईई की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएंगी. इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री एक साल में चार बार जेईई मेन की परीक्षा करवाने की अनाउंसमेंट कर चुके हैं. वर्ष 2021 से यह परीक्षाएं फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित की जाएंगी. तय कार्यक्रम के मुताबिक जेईई मेन परीक्षा का पहला सेशन 23 से 26 फरवरी के बीच आयोजित किया जाना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय शिक्षा मंत्री करेंगे खुलासा Union Education Minister will Announce

देशभर की आईआईटी में दाखिला लेने के लिए क्या योग्यता और आधार रखा जाएगा इसका खुलासा जल्द ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक करने वाले हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने इस विषय पर कहा कि हम छात्रों के लिए 7 जनवरी को आईआईटी में दाखिले से संबंधित योग्यता एवं क्राइटेरिया की जानकारी उपलब्ध करवाएंगे. इसके साथ ही जेईई एडवांस परीक्षा की तारीख भी इसी दिन अनाउंस कर दी जाएगी.

देशभर में है 23 आईआईटी There are 23 IITs across the country

बता दें, जेईई मेन की परीक्षा में पास होने वाले ढाई लाख क्वालीफाइड छात्र, जेईई एडवांस्ड की परीक्षा देते हैं. देशभर की 23 आईआईटी में दाखिले के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास करना जरूरी है. आईआईटी में दाखिले के लिए यह परीक्षाएं आयोजित करवाई जाती हैं. छात्रों को जेईई की परीक्षाएं देशभर में बनाए जाने वाले अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर जाकर देनी होंगी. इन परीक्षाओं के लिए घर से ही ऑनलाइन परीक्षा देने का कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है. यह परीक्षाएं हर साल की तरह इस बार भी ली जाएंगी.

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा मई में होंगी 10th and 12th board exams will be held in May

वहीं 10वीं और 12वीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तारीख भी घोषित की जा चुकी है. इस वर्ष 2021 में होने वाली यह बोर्ड परीक्षाएं मई महीने में शुरू होंगी. बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेंगी. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा. स्वयं केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बोर्ड परीक्षाओं की इन तारीखों का आधिकारिक ऐलान किया है.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें