IGNOU MBA Admission 2023: अगर आपको मैनेजमेंट के क्षेत्र में रूचि है तो आप  इग्नू से एमबीए कर अपना करियर बना सकते हैं. इग्नू से MBA का सबसे बड़ा फायदा ये है कि यहां एडमिशन के लिए आपको कोई भी प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होगी. इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 21 अगस्त है. तो चलिए जानते हैं डीटेल. IGNOU MBA Admission 2023: कितना लगेगा एडमिशन फीस इग्नू से एमबीए के लिए पहले सबसे ये जान लें कि यहां 5 साल का स्पेशलाइजेशन कोर्स कराया जाता है. यहां से एमबीए के लिए आपको 37,800 रुपये खर्च आएगा.  इस कोर्स के लिए आप पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं. IGNOU MBA Admission 2023: ये है महत्वपूर्ण डेट्स इस दिन से शुरू है आवेदन-10 अगस्त आवेदन की लास्ट डेट-211 अगस्त IGNOU MBA Admission 2023: कई कोर्स में ले सकते हैं एडमिशन इग्नू कई तरह के कार्यक्रम चला रहा है. जिसमें MBA Programs in Human Resource Management, Marketing Management, Operations Management है. इन सभी कोर्स के लिए आपको कोई भी एंट्रेंस एग्जाम नहीं देने होंगे. IGNOU MBA Admission 2023: बिना एंट्रेंस एग्जाम के एडमिशन आपको बता दे कि किसी भी विश्वविद्यालय से एमबीए कोर्स के लिए आपको  टेस्ट प्रक्रिया से गुजरना होता है. लेकिन इग्नू में एडमिशन के लिए आपको कोई भी परीक्षा नहीं देनी होगी. IGNOU MBA Admission 2023: इस कोर्स के लिए जरुरी योग्यता इसके लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन 50 % नंबरों के साथ पास होना चाहिए. इसके साथ चार्टर्ड एकाउंटेंसी, कॉस्ट एकाउंटेंसी, कंपनी सेक्रेटरी कोर्स पूरा किया हो. आरक्षित श्रेणी के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन में न्यूनतम 45% नंबर  को साथ पास होना होगा.