ICMR study in Chennai: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक चेन्नई में कोविड-19 वायरस (Covid-19 virus) का डेल्टा वेरिएंट (Delta variant) पाया गया है. ICMR ने खुलासा किया कि ये डेल्टा वेरिएंट सभी लोगों को प्रभावित करेगा, चाहे उस व्यक्ति ने वैक्सीन की डोज ले रखी हो. इसके अलावा जो लोग पहले इस वायरस का शिकार नहीं हुए है यह वेरिएंट उन्हें भी संक्रमित कर सकता है. 

दूसरी में दिखा था डेल्टा वेरिएंट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस स्टडी को ICMR-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी और चेन्नई की तरफ से अनुमोदित किया गया था और 17 अगस्त को इसे जर्नल में प्रकाशित किया गया था. रिपोर्ट में बताया गया कि डेल्टा वेरिएंट और B.1.617.2 वैक्सीन लगवाने वाले और नहीं लगावाने वाले में कोई अंतर नहीं दिखाता है. (Kya Second Wave Ayegi?) इसका खतरा पूरे देश में मंडरा रहा है, जो कि चिंता का विषय बन गया है. देश में दूसरी लहर (Second Wave) के दौरान डेल्टा वेरिएंट (Delta variant) के कुछ मामले सामने आए थे और अभी कुछ राज्यों में इसके केस मिल रहे हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

pic.twitter.com/nskpcyNfje

— ANI (@ANI) August 19, 2021

वैक्सीनेटेड ग्रुप में नहीं हुई डेथ

रिपोर्ट के मुताबिक, ' उन्होंने कहा कि वैक्सीनेटेड ग्रुप में किसी की भी डेथ नहीं हुई है, लेकिन आंकड़ो के मुताबिक 3 आंशिक रूप से वैक्सीन लगाए गए मरीज और 7 गैर-वैक्सीनेशन वाले मरीजो की डेथ हो गई.' बता दें मई की स्टडी पूरी होने के बाद तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग (Tamil nadu Health Department) के साथ साझा किया गया था. देश में कोविड-19 की दूसरी लहर (Second Wave) के दौरान चेन्नई सबसे बुरी तरह प्रभावित शहरों में से एक था, जहां मई 2021 के पहले 3 हफ्तों के दौरान रोजाना लगभग 6000 मामले दर्ज किए गए थे.