केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने सोमवार को कोविड-19 संबंधित वैक्सीन पोर्टल लॉन्च किया. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की देखरेख में तैयार इस पोर्टल पर COVID-19 वैक्‍सीन से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्‍ध कराई जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में कोरोना वायरस के मामले 60 लाख पार हो चुके हैं. सरकार का जोर इस समय वैक्‍सीन डेवलपमेंट पर है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कोविड-19 के लिए नैशनल क्लिनिकल रजिस्‍ट्री (NCR for Covid-19) लॉन्‍च किया. साथ ही उन्होंने कोविड-19 वैक्‍सीन पोर्टल (Covid-19 vaccine portal) भी शुरू किया. NCR में कोरोना मरीजों के इलाज से जुड़ी ताजा जानकारी मिलेगी. वहीं, वैक्‍सीन पोर्टल पर फिलहाल कोरोना वारयस की जो भी वैक्‍सीन भारत में डेवलप हो रही हैं, उनकी डीटेल्‍स उपलब्ध होगी.

पहली स्‍टेज में, ICMR के वैक्‍सीन पोर्टल पर भारत में कोविड-19 वैक्‍सीन से जुड़ी जानकारी मिलेगी. कुछ समय के बाद इस पोर्टल पर अलग-अलग बीमारियों की वैक्‍सीन से जुड़ा सारा डेटा मिल जाएगा. यहां आप जान पाएंगे कि कौन सी वैक्‍सीन ट्रायल के किस स्‍टेज में है और उसके पहले के नतीजे क्‍या रहे हैं. ICMR ने यह पोर्टल भारत में होने वाली सभी वैक्‍सीन डेवलपमेंट्स से जुड़ी सारी जानकारी एक जगह पर जुटाने के लिए बनाया है.

ICMR के वैक्‍सीन पोर्टल पर COVID-19 vaccine, International Symposium, India's initiative जैसे सेक्‍शन होंगे. इसके अलावा आम जनता के सवालों का जवाब देने के लिए एक सेक्‍शन होगा जो स्‍थानीय भाषा में होगा. ICMR के वैक्‍सीन पोर्टल पर भारत की वैक्‍सीनों के अलावा दुनियाभर की कोविड वैक्‍सीनों की जानकारी भी मिलेगी. दुनिया भर का डेटा वर्ल्‍ड हेल्‍थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) से लिया जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

भारत में चल रहे हैं तीन वैक्सीन के ट्रायल

  • भारत में तीन वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल चल रहे हैं जो अलग अलग स्टेज में हैं.
  • ICMR-भारत बायोटेक की वैक्‍सीन Covaxin, का ट्रायल जारी है,ये फेज 2 ट्रायल स्टेज में है. देश में कई सेंटर्स पर इस दवा का ट्रायल चल रहा है.
  • जायडस कैडिला भी वक्सीन का ट्रायल कर रही है. ZyCov-D नाम की इस वैक्सीन का ट्रायल इंसानों पर चल रहा है.
  • ऑक्‍सफर्ड-अस्‍त्राजेनेका की वैक्‍सीन का रीकॉम्बिनेंट वर्जन Covishield, सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडियरा इस टीके का फेज 2/3 ट्रायल कर रहा है.