ICC mens Test Team: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पुरुष टेस्ट टीम ऑफ द ईयर (ICC Men’s Test Team of the Year) का ऐलान किया है. इस टीम में भारत के तीन खिलाड़ियों को जगह दी गई है. लेकिन हमेशा आईसीसी के अधिकतरों टीमों में शामिल होने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) इस टीम का हिस्सा नहीं है. आईसीसी ने बेस्ट प्लेइंग इलेवन से विराट कोहली को बाहर रखा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (Kane Williamson) को इस टीम का कप्तान बनाया गया है. केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड को ट्रॉफी दिलाने का काम किया था. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भारत की ओर से रोहित शर्मा को सलामी बल्लेबाज, ऋषभ पंत को विकेटकीपर और रविचंद्रन अश्विन को एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में आईसीसी की वर्ष की टेस्ट टीम में जगह दी गई है लेकिन साल 2021 के लिए वनडे टीम में भारत के किसी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

साल 2021 में ऐसा रहा है भारतीय टीम का टेस्ट सफर

भारत ने साल 2021 में कुल 14 टेस्ट मैच खेले जिनमें से आठ में उसने जीत दर्ज की जबकि तीन में उसे हार मिली जिनमें न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी शामिल है. हाल में विराट कोहली की जगह सीमित ओवरों के कप्तान नियुक्त किये गये रोहित ने कैलेंडर वर्ष में 47.68 की औसत और दो शतकों की मदद से 906 रन बनाये. रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई और ओवल में शतक लगाये.

पंत का टेस्ट में रहा है शानदार प्रदर्शन

भारत की पहली पसंद के विकेटकीपर पंत ने 12 मैचों में 39.36 की औसत 748 रन बनाये. उन्होंने अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ शतक भी लगाया. इसके अलावा उन्होंने विकेटकीपर के रूप में 39 शिकार भी किये. अनुभवी स्पिनर अश्विन ने 16.64 की औसत से 54 विकेट लिये तथा इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में उन्होंने विशेष छाप छोड़ी. इसके अलावा उन्होंने 25.35 की औसत से 355 रन बनाये जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में बनाया गया शतक भी शामिल है. 

वनडे टीम में कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं

भारत के तीन खिलाड़ियों और विलियमसन के अलावा आईसीसी टेस्ट टीम में श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने, आस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, न्यूजीलैंड के काइल जेमीसन और तीन पाकिस्तानी फवाद आलम, हसन अली और शाहीन अफरीदी शामिल हैं. जहां तक वनडे टीम का सवाल है तो दिलचस्प बात यह है इस टीम में आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज का भी कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है.