ICAI CA May Exam Cancelled: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने मई/जुलाई में होने वाली सीए (CA) की परीक्षा को कैंसिल कर दिया है. देशभर में फैले कोरोना वायरस संकट को देखते हुए इंस्टीट्यूट ने ये फैसला लिया है. बता दें अब ये एग्जाम नवंबर में होने वाली परीक्षा के साथ ही आयोजित किए जाएंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICAI ने किया ट्वीट

ICAI ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. इंस्टीट्यूट ने एग्जाम कैंसिल करने को लेकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. पहले सीए (CA Exam) की परीक्षा 3 मई को होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस के खतरे के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया था.

पहले अगस्त में होने थे एग्जाम

कोरोना की वजह से ICAI ने एग्जाम को 29 जुलाई से 16 अगस्त के बीच आयोजित कराने का फैसला किया था, लेकिन देश में बढ़ते कोरोना के मामले और स्टूडेंट्स का ध्यान रखते हुए ये फैसला लिया है. 

नहीं देनी होगी दोबारा एग्जामिनेशन फीस

मई का एग्जाम कैंसिल होने के बाद स्टूडेंट्स को अब नवंबर वाले एग्जाम के लिए सिर्फ अप्लाई करना होगा. किसी भी स्टूडेंट को एग्जाम फीस नहीं देनी होगी. मई वाले एग्जाम की फीस को ही आगे एडजस्ट कर लिया जाएगा. 

देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले

ICAI के सचिव एस.के.गर्ग ने कहा कि स्टूडेंट्स का ध्यान रखते हुए इंस्टीट्यूट ने ये फैसला लिया है. सीए मई 2020 के एग्जाम को नवंबर 2020 के एग्जाम के साथ मर्ज किया जाएगा. देश में कोरोनावायरस के चलते स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इंस्टीट्यूट ने दिया था “ऑप्ट-आउट” विकल्प

बता दें ICAI ने कई बार CA की परीक्षा को स्थगित किया था. इसके साथ ही स्टूडेंट्स को एक “ऑप्ट-आउट” विकल्प भी दिया था, जिसके जरिए जो भी स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो वो भाग ले सकते हैं वही, जो स्टूडेंट्स नहीं चाहते हैं वो इसे छोड़ सकते हैं.