ड्राइविंग लाइसेंस हर वाहन मालिक के लिए एक बेहद जरूरी दस्तावेज है. इसके बिना वाहन नहीं चलाया जा सकता. ऐसे में अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस गुम हो जाता है, तो आपको अब परेशान होने की या फिर RTO ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ही तुरंत डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस हासिल कर सकते हैं. आज के डिजिटल दौर में लगभग हर काम ऑनलाइन लैपटॉप/कंप्यूटर की मदद से किया जा सकता है, इसी तरह आप अपना डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस भी हासिल कर सकते हैं.

खो जाने पर पुलिस को दें जानकारी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो जाता है तो सबसे पहले पुलिस में इस बात की शिकायत दर्ज करवाना बेहद जरूरी है. इसके अलावा अगर आपके लाइसेंस पर नाम या अन्य कोई जानकारी मिट गई है तो आपको सबसे पहले पुराना लाइसेंस जमा करना होगा जिसके बाद ही आप नए लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई 

आप डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों ही तरह से कर सकते हैं. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले राज्य परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

इन स्टेप्स को करें फॉलो 

1. परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://morth.gov.in/  पर दी गई जानकारी के मुताबिक सभी जरूरी डिटेल्स फिल कर दें.

2. इसके बाद एलएडी फॉर्म को फिल कर उसका प्रिंट निकलवा लें.

3. अब सभी जरूरी दस्तावेज आपको अटैच करने होंगे.

4. अब आपको इन सभी फॉर्म्स और डाक्यूमेंट्स को सिर्फ RTO ऑफिस में जमा करना होगा.

5. आप ऑनलाइन भी इसे सबमिट कर सकते हैं.

6. इस प्रक्रिया के पूरा हो जाने के 30 दिन बाद आपका लाइसेंस बन कर आपके दिए हुए पते पर आ जाएगा.

ऐसे करें ऑफलाइन अप्लाई 

1. आपको जिस आरटीओ की तरफ से असली ड्राइविंग लाइसेंस दिया गया था, वहां जाकर आपको LLD फॉर्म भर कर जमा करना है. इसके साथ आपको कुछ निर्धारित फीस भी सबमिट करना होगी. इस प्रोसेस के 30 दिन बाद आपको आपका DL मिल जाता है.