Winter Season Thermal Wear: मौसम विभाग के मुताबिक इस बार सर्दी का सितम और बढ़ने वाला है. कोरोना काल में शीत लहर (Cold wave) के साथ कड़ाके की सर्दी से अब खुद को बचाने की लड़ाई की तैयारी करनी होगी. मौसम विभाग ने दिसंबर से फरवरी तक उत्तर और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान (minimum temperature) सामान्य से कम रहने की आशंका जताई है. कड़ाके की ठंड में कोरोना (corona) का कोहराम बढ़ने के भी आसार हैं. ऐसे में ठंड से बचने के लिए सही थर्मल वियर (thermal wear) का चुनाव करना बेहद अहम है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे चुनें सही थर्मलवियर (how to choose the perfect thermal wear)

सही फैब्रिक-फिटिंग है जरूरी

थर्मलवियर खरीदते समय फैब्रिक (fabric) और फिटिंग (fitting) पर ध्यान दें, भीतरी परत ज्यादा सॉफ्ट हो और बाहर वूलन (woollen) हो. थर्मल वियर की भीतरी परत नमी दूर करती है और बाहरी परत गर्मी बरकरार रखती है. भरोसेमंद और ब्रांडेड थर्मल (branded thermal) ही लें. फिटिंग कंफर्टेबल होनी चाहिए क्योंकि आपको इसे घंटो तक पहनना है, ज्यादा ढीला या टाइट होने पर ये ठंड से आपको बचा नहीं पाएगा.

सेंसेटिव स्किन वाले क्या करें

अपनी स्किन टाइप के मुताबिक फैब्रिक चुनें, अगर किसी खास ब्रांड या फैब्रिक से परेशानी हो तो अल्टरनेटिव फैब्रिक (alternative fabric) और दूसरे अच्छे ब्रांड्स चुनें.

लाइफस्टाइल के मुताबिक थर्मल खरीदें

अगर आप स्पोर्ट्स के दीवाने हैं तो एक आम थर्मल आपके काम की नहीं है, वैसे ही बाइकर्स, हाउसवाइफ के थर्मल भी एक जैसे नहीं हो सकते, जो लोग किचन में या किसी और काम से बार-बार पानी में हाथ डालते हैं उन्हें हाफ स्लीव थर्मल (half sleeve thermal) खरीदनी चाहिए ताकी वो भींगने से बचे.

कोरोना काल में थर्मल साफ कैसे करें

थर्मल आपकी बॉडी से चिपक-कर रहता है इसलिए इसकी सफाई में हाइजीन (hygiene) का खास खयाल रखना जरूरी है. वूलन (woollen) के लिए मिलने वाले खास डिटर्जेंट (detergent) के बाद एंटिसैप्टिक लिक्विड (antiseptic liquid) का इस्तेमाल करें. गरम पानी में धोनें से फैब्रिक खराब हो सकता है तो ठंडे पानी में ही धोएं, हाइजीन (hygiene) को एक कदम और आगे ले जाने के लिए हल्के धूप में सूखना भी जरूरी है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखे

ठंडी में गरमी कैसे देता है थर्मल (how a thermal wear works)

थर्मल इंसुलेशन तकनीक से ठंडी में गरमी बनाए रखता है. इसका फैब्रिक शरीर की नमी का कुछ हिस्सा सुखा देता है और शरीर-कपड़े के बीच की इंसुलेटिंग लेयर में हवा का जरूरी प्रवाह बनाता है. इसकी बुनावट शरीर की गर्मी को अंदर बनाए रखती है.