सबसे आगे हिंदुस्तानी... दुनियाभर में भारतीय परचम लहरा रहे हैं. फॉर्च्यून-500 (Fortune500) कंपनियों में भारतीय मूल के 10% से ज्यादा प्रमुख हैं. दुनिया में $4 लाख करोड़ की कंपनियों के CEOs 'हिंदुस्तानी' हैं. अमेरिका में 70% H-1B वीजा भारतीयों को जारी किया जा चुका है. युवा प्रोफेशनल्स के लिए भारत की ब्रिटेन के साथ बातचीत हो रही है. US, UK के अलावा दुनिया के कई हिस्सों में भारत का प्रभाव बढ़ा है. जर्मनी की भारतीय प्रोग्रामरों में दिलचस्पी बढ़ी है. वैश्विक राजनीति में भी भारतीयों का प्रभाव बढ़ा है. UK के PM और US के उपराष्ट्रपति भारतीय मूल के हैं. कनाडा की राजनीति में भारतीयों का खास योगदान रहा है. विश्व बैंक का अगला अध्यक्ष भारतीय मूल का होने जा रहा है. IMF की चीफ इकोनॉमिस्ट भारतीय मूल की हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल कंपनियों के हिंदुस्तानी CEOs

कंपनी CEO मार्कैट कैप (बिलियन)
माइक्रोसॉफ्ट सत्य नडेला $1857
अल्फाबेट (गूगल) सुंदर पिचाई $1155
नोवार्टिस वसंत नरसिम्हन $190
एडोब शांतनु नारायण $148
IBM अरविंद कृष्णा $117
स्टारबक्स लक्ष्मण नरसिम्हन $117
वर्टेक्स फार्मा रेशमा केवलरमानी $75
माइक्रोन टेक संजय मेहरोत्रा $63
एमर्सन इलेक्ट्रिक सुरेंद्रलाल करसनभाई $47
माइक्रोचिप टेक गणेश मूर्ति $44
हबस्पॉट यामिनी रंगन $19
वाटर्स कॉर्पोरेशन उदित बत्रा $19
नेटऐप जॉर्ज कुरियन $14
नॉर्डसन कॉर्पोरेशन सुंदरम नागराजन $13
गोडैडी अमनपाल भूटानी $11
मॉर्निंगस्टार कुणाल कपूर $9

ग्लोबल पहचान वाले भारतीय CEOs

इंद्रा नूई - पेप्सिको

अंशु जैन - डॉएश बैंक

पराग अग्रवाल- ट्विटर

राजीव सूरी - नोकिया

सबीर भाटिया- हॉटमेल भारतीय मूल के ग्लोबल नेता

ऋषि सुनक- प्रधानमंत्री, UK

कमला हैरिस- VP, USA

अनीता आनंद - रक्षा मंत्री, कनाडा

लियो वराडकर- पूर्व प्रधानमंत्री, आयरलैंड

ग्लोबल संस्थाओं में भारतीयों की पहुंच

अजय बंगा - पूर्व CEO, मास्टरकार्ड

गीता गोपीनाथ- IMF की पहली महिला डिप्टी MD

रघुराम राजन- पूर्व चीफ इकोनॉमिस्ट, IMF

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें